*सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*
*05- अप्रैल – शुक्रवार एकादशी*
*1* लोकसभा चुनाव 2024, कूचबिहार में PM बोले- संदेशखाली के दोषियों को मोदी सजा दिलवाकर ही रहेगा, उनकी बाकी जिंदगी जेल में कटेगी
*2* कूचबिहार में विपक्ष पर बरसे पीएम मोदी- वो गरीबी हटाओ कहते रहे, हमने 25 करोड़ लोगों को दी राहत
*3* घोषणा पत्र में तकदीर बदलने वाली गारंटी, पार्टी में भगदड़ के बीच राहुल को उम्मीद 180 पर सिमटेगी भाजपा
*4* प्लेयर खरीद कर, कैप्टन को डरा कर, अंपायर पर दबाव डाल कर और ईवीएम के दम पर 400 पार का नारा लगा रहे हैं। हकीकत में सब मिला कर भी वे 180 पार करने की हालत में नहीं हैं। राहुल ने कहा, ये चुनाव सिर्फ सरकार बनाने का चुनाव नहीं है, यह देश को बचाने का चुनाव है, संविधान की रक्षा का चुनाव है
*5* कांग्रेस का घोषणा पत्र आज जारी होगा, 30 लाख सरकारी नौकरी, MSP कानून, जाति जनगणना का वादा कर सकते हैं
*6* ‘लोग चाहते हैं मैं अमेठी को करूं रिप्रेजेंट’, स्मृति ईरानी के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे रॉबर्ट वाड्रा?
*7* ‘दक्षिण राज्य करेंगे पीएम का लक्ष्य पूरा’, भाजपा ने कहा- चुनाव में ‘Brand Modi’ और ‘ब्रांड विरोधी’ के बीच मुकाबला<<+D®2>>
*8* गौरव वल्लभ, विजेंदर सिंह, नवीन जिंदल… 2024 लोकसभा चुनाव से पहले 10 हाई प्रोफाइल नेताओं ने थामा BJP का दामन
*9* सुरजेवाला ने भाजपा आईटी सेल पर लगाया वीडियो एडिट करने का आरोप, अभद्र टिप्पणी को नकारा
*10* केजरीवाल से मिल सकेंगे भगवंत मान, तिहाड़ जेल प्रशासन ने दी मुलाकात जंगला के तहत मिलने की इजाजत
*11* H5N1 Bird Flu: कोरोनावायरस से भी ज्यादा घातक है H5N1 वायरस, महामारी की एक्सपर्ट्स दी चेतावनी, बोले- 52 फीसदी है फैटेलिटी रेट
*12* राम मंदिर में अब तक डेढ़ करोड़ भक्त कर चुके हैं रामलला के दर्शन, विदेशी भक्तों की संख्या जान हो जाएंगे हैरान!
*13* हिमाचल के चंबा में भूकंप झटके, रिक्टर स्केल पर 5.3 रही तीव्रता; घरों से बाहर निकले लोग<<+D®2>>
*14* खतरे में ऋषि सुनक की PM कुर्सी? UK में हो सकता है 15 साल बाद बड़ा उलटफेर; सर्वे में खुलासा।
संवाददाता
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट