*सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*
*03- अप्रैल – बुधवार*
*मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ: मोदी बोले- तीसरे टर्म में फ्री बिजली का टारगेट; रामदेव ने SC में माफी मांगी; AAP सांसद संजय को 6 महीने बाद जमानत*
*1* पीएम मोदी का कांग्रेस पर वार, कहा- 10 साल सत्ता से बाहर रहे तो करने लगे देश में आग लगने की बात
*2* PM बोले-राम मंदिर पर कांग्रेस ने देश को डराकर रखा, भव्य मंदिर बना, दीपक जले, आग नहीं लगी; तीसरा टर्म ऐतिहासिक निर्णयों वाला होगा
*3* PM बोले-भाजपा मतलब विकास और समाधान, कांग्रेस का मतलब देश की हर बीमारी की जड़; तीसरा टर्म ऐतिहासिक फैसलों वाला होगा
*4* मोदी मौज करने के लिए पैदा नहीं हुआ, 10 साल में जो हुआ वो तो सिर्फ ट्रेलर; राजस्थान में गरजे PM मोदी
*5* शाह बोले- PM और राहुल में कोई तुलना नहीं, मोदी ने 23 साल से छुट्टी नहीं ली, कांग्रेस नेता गर्मियों में विदेश चले जाते हैं
*6* यह बुरी आदतें, ऐसा नहीं करना चाहिए’; केजरीवाल की गिरफ्तारी पर दूसरे देशों की टिप्पणी पर जयशंकर की दो टूक
*7* जयशंकर बोले- आशा है भारत UN का स्थायी सदस्य बनेगा, इसके लिए हमें मेहनत करनी पड़ेगी, दुनिया का रुख भारत के पक्ष में
*8* UNSC में मिल रही थी भारत को स्थायी जगह, लेकिन नेहरू बोले- चीन को पहले; जयशंकर का बड़ा दावा
*9* 33 साल बाद राज्यसभा से रिटायर हो रहे पूर्व पीएम मनमोहन सिंह, 9 केंद्रीय मंत्री समेत 54 का कार्यकाल खत्म
*10* आज मुजफ्फरनगर में अमित शाह और आगरा में सीएम योगी करेंगे चुनावी जनसभा, गिनाएंगे भाजपा की उपलब्धियां
*11* अशोक गहलोत बोले- कांग्रेस और देश दोनों बड़े संकट में, भाजपा आरक्षण खत्म कर सकती है
*12* कांग्रेस एक बार फिर भाजपा पर हमलावर हो गई है। भाजपा नेता ज्योति मिर्धा के बयान पर कांग्रेस ने सत्तारूढ़ दल को घेर लिया है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने मिर्धा का वीडियो एक्स पर साझा करते हुए कहा कि अनंत हेगड़े के बाद अब एक और भाजपा नेता खुले तौर पर कह रही हैं कि भाजपा का उद्देश्य संविधान को बदलना है
*13* आप ने सीएम केजरीवाल के जरिए की मनी लॉन्ड्रिंग’, ईडी ने गिरफ्तारी के खिलाफ दायर याचिका पर दिया जवाब
*14* IPL-2024 में लखनऊ की लगातार दूसरी जीत, बेंगलुरु होमग्राउंड पर लगातार दूसरा मैच हारी; डी कॉक की 22वीं फिफ्टी, मयंक यादव को 3 विकेट
संवाददाता
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट