कानपुर के बर्रा थाना अंतर्गत।
कानपुर के बर्रा के आई वन में हुई चोरी।
चोरों के द्वारा बंद घर को बनाया गया निशाना।
बर्रा के आई वन मकान नंबर 277 में चोरों के द्वारा ईंटे से ताला तोड़कर की चोरी।
*बक्से का ताला और पर्स मिला बिखरा ।*
*होली के त्यौहार के चलते पूरा परिवार गया था गांव।
पीड़ित परिवार के द्वारा चोरी का आरोप किसी जानकर ने ही चोरी की घटना को अंजाम दिया।
पीड़ित के द्वारा बताया गया है की पांच हजार रुपए और एक एक बिछिया एक जोड़ी पायल चोरी हुई है।
पुलिस को सूचना मिलते ही तत्काल प्रभाव से बर्रा चौकी इंचार्ज दीपक गोस्वामी जांच पड़ताल करके जल्द ही पूरे प्रकरण का खुलासा करने बताया।
संवाददाता
राहुल द्विवेदी कि रिपोर्ट