बीजेपी ने जारी की लोकसभा उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट, देखें किसे कहां से मिला टिकट
– March 22, 2024
Lok Sabha Elections 2024 : लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भारतीय जनता पार्टी ने शुक्रवार को अपने उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी कर दी है। बीजेपी की चौथी सूची में 16 उम्मीदवारों के नाम को ऐलान किया है। इसमें तमिलनाडु और पुडुचेरी के उम्मीदवारों की घोषणा की गई है। इसके अलावा तमिलनाडु के लिए 14 नामों का एलान हुआ है। आपको बता दें कि 7 चरणों में होने वाले लोकसभा चुनाव 2024 का पहला राउंड 19 अप्रैल को है। आइए जानते ही इस सूची में किसे कहां से टिकट मिला है।
तमिलनाडु के लिए 15 उम्मीदवार
बीजेपी ने अपनी चौथी लिस्ट में तमिलनाडु के 15 उम्मीदवारों के नाम हैं। इससे पहले बीजेपी कीएक दिन पहले तीसरी सूची आई थी। इसमें तमिलनाडु के 9 उम्मीदवारों के नाम थे। तीसरी लिस्ट में तमिलनाडु के बीजेपी चीफ के अन्नामलाई को कोयंबटूर लोकसभा सीट से टिकट दिया गया था।
सात चरणों में होंगे लोकसभा चुनाव
चुनाव आयोग ने चुनाव की तारीखों का एलान किया है। इस बार का लोकसभा चुनाव सात चरणों में कराए जाएंगे। पहले चरण की वोटिंग 19 अप्रैल, दूसरे चरण की 26 अप्रैल, तीसरे चरण की सात मई, चौथे चरण की 13 मई, पांचवें चरण की 20 मई, छठे चरण की 25 मई और अंतिम चरण की वोटिंग एक जून को होगा। इसके तीन दिन बाद यानी चार जून को परिणाम जारी किए जाएंगे।
स्मृति यादव की रिपोर्ट