*ब्रेकिंग गंगाघाट*
*जाजमऊ चौकी प्रभारी की सुस्त कार्यशैली और व्यापारी की जमीन को कब्जा करने व व्यापारी पर फायर करने वाले भू माफियाओं तथा 307 जैसे गंभीर धाराओं में लिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी न करने तथा अन्य कई शिकायतों के चलते पुलिस अधीक्षक महोदय ने जाजमऊ चौकी प्रभारी महोदय राजेश कुमार सिंह का किया तबादला*
*👉बताते चलें गंगाघाट कोतवाली अंतर्गत जाजमऊ चौकी क्षेत्र अत्यधिक अपराधिक गतिविधियों वाला क्षेत्र माना जाता है। जहां जमीन कब्जा,जुआ,बुक,गोलीकांड,बलात्कार,सरकारी जमीनों व सरकारी संपत्ति पर कब्जा कर बेचने जैसे अपराध करने वाले कई अपराधी जाजमऊ चौकी क्षेत्र के अंतर्गत आते है।जिनमे कई तो जेल में है।कई बेल में है।और कई अपराधियों को तो जाजमऊ चौकी प्रभारी महोदय गिरफ्तार ही नही करते थे।जिसके कारण पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा आज चौकी प्रभारी महोदय का ट्रांसफर कर दिया गया है।*
*👉वही दूसरी ओर उपनिरीक्षक विमलकान्त गोयल को जाजमऊ चौकी प्रभारी का कार्यभार सौंपा गया है।मिली जानकारी के अनुसार ट्रांसफर हुए प्रभारी महोदय के चाहने वाले अपराधियों में शोक की व्याप्त रहा*
टाइम्स एंड स्पेस न्यूज ब्यूरो
अशरफ़ जमाल रिपोर्ट