*शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*
*1* पीएम मोदी ने 10 वंदे भारत ट्रेनें लॉन्च की 85 हजार करोड़ की योजनाओं का इनॉगरेशन किया, साबरमती में कोचरब आश्रम का उद्घाटन किया
*2* भारतीय रेल आधुनिकता की रफ्तार पर बढ़ती रहेगी आगे’, वंदे भारत को हरी झंडी दिखाकर बोले पीएम मोदी
*3* भाजपा CEC मीटिंग में 7 राज्यों पर चर्चा, 90 कैंडिडेट्स के नाम फाइनल; बिहार, तमिलनाडु और ओडिशा की लिस्ट में देरी हो सकती है
*4* पीएम मोदी ने कहा कि पूज्य बापू के ये साबरमती आश्रम हमेशा से ही एक अप्रतिम ऊर्जा का जीवंत केंद्र रहा है। हर किसी को जब-जब यहां आने का अवसर मिलता है, तो बापू की प्रेरणा हम अपने भीतर स्पष्ट रूप से अनुभव कर सकते हैं
*5* भारत में बने हथियारों ने भारत-पाक बॉर्डर पर दिखाई ताकत, 100 ड्रोन ने एक साथ किया हमला, मोदी बोले- ये नए भारत की शक्ति
*6* जैसलमेर में तेजस फाइटर जेट क्रैश, पोकरण में जारी भारत शक्ति युद्धाभ्यास में शामिल था, कार्यक्रम में मोदी मौजूद; यहां से 100 किमी दूर हादसा
*7* पीएम मोदी आज जैसलमेर को रेलवे के क्षेत्र में देंगे बड़ी सौगात, अब ज्यादा ट्रेनें जैसलमेर आएंगी
*8* Caa पर बोले अमित शाह- जो कहा था वो किया, संविधान निर्माताओं का वादा पूरा हुआ
*9* मनोहर लाल खट्टर की जगह नायब सिंह सैनी होंगे हरियाणा के सीएम, BJP विधायक दल ने लगाई मुहर
*10* यूं ही नहीं हुई है हरियाणा में बड़ी ‘सियासी सर्जरी’, गुजरात की तर्ज पर सजाई गई राजनीतिक चौसर!
*11* कांग्रेस बैठक में हो गया फैसला! गहलोत-पायलट नहीं लड़ेंगे लोकसभा चुनाव, वैभव गहलोत को जालौर से उतार सकती है पार्टी
*12* राजस्थान -मंत्री ओटाराम देवासी को हार्ट अटैक, SMS के ICU में भर्ती, भजनलाल शर्मा ने जाना हालचाल
*13* शिवराज सरकार के पूर्व गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के बेटे के रिसॉर्ट पर पड़ा छापा, दो करोड़ रुपये की GST चोरी का खुलासा
*14* यदि आपका भी आधार कार्ड 10 साल पुराना है तो सरकार ने आपको बड़ी राहत दी है। आधार कार्ड फ्री में अपडेट कराने के लिए सरकार ने 14 मार्च की तारीख तय की थी जिसे अब जून तक बढ़ा दिया गया है। UIDAI ने एक्स और फेसबुक पर एक पोस्ट करते हुए कहा है कि फ्री में आधार अपडेट की तारीख बढ़ाकर 14 जून 2024 तक कर दी गई है
*15* शेयर बाजार दिन के ऊपरी स्तरों से फिसला; सेंसेक्स 163 अंक चढ़कर बंद हुआ, निफ्टी सपाट।
सवंददाता
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट