*सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*
*7- मार्च – गुरुवार, एकादशी*
राहुल को चुनाव आयोग की सलाह; CBI को शाहजहां की कस्टडी मिली; PM संदेशखाली की 5 पीड़ित महिलाओं से मिले*
*1* प्रधानमंत्री मोदी आज श्रीनगर में करेंगे रैली, 6400 करोड़ की परियोजनाओं की देंगे सौगात
*2* डल झील में कमांडो तैनात, चप्पे-चप्पे पर ड्रोन से निगरानी… 370 हटने के बाद आज पहली बार कश्मीर जाएंगे PM मोदी
*3* प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत पिछले 10 वर्षों में ‘फ्रैजाइल फाइव’ से दुनिया की पांच शीर्ष अर्थव्यवस्थाओं में शामिल हो गया है। केंद्रीय गृह मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता अमित शाह ने बुधवार को मुंबई में इंडिया ग्लोबल फोरम के वार्षिक निवेश शिखर सम्मेलन NXT10 में यह बात कही
*4* कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक आज, 130 से 150 लोकसभा सीटों पर तय हो सकते हैं उम्मीदवार
*5* प्रियंका रायबरेली और अमेठी से राहुल लड़ेंगे चुनाव! आज दोपहर को लग सकती है अंतिम मुहर
*6* राहुल गांधी के अमेठी से चुनाव लड़ने की अटकलों पर स्मृति ईरानी बोलीं- ‘हिम्मत नहीं जुटा पा रही कांग्रेस'<<+D®2>>
*7* ‘राहुल गांधी सोच-समझकर बयान दें’, पीएम मोदी पर टिप्पणियों के बीच चुनाव आयोग की हिदायत
*8* ओडिशा में 15 साल बाद फिर होने जा रहा बीजेपी-बीजेडी का गठबंधन, बस ऐलान बाकी
*9* BEFI: चुनावी बॉन्ड पर बैंक एम्प्लॉइज फेडरेशन ऑफ इंडिया की मांग, कहा- सुप्रीम कोर्ट की समय सीमा का पालन करे SBI
*10* गुजरात के एक और कांग्रेस विधायक ने दिया इस्तीफा, थामेंगे भाजपा का दामन
*11* शाहजहां शेख की कस्टडी CBI को मिली, बंगाल पुलिस ने दो दिन कराया इंतजार
*12* ‘85% पेटीएम यूजर्स को नहीं होगी दिक्कत’, गवर्नर बोले- बाकी को वॉलेट दूसरे बैंकों से लिंक करने को कहा गया।
सवंददाता
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट