कानपुर
6 दिन से लापता युवती का गंदे नाले में मिला शव
*गुजैनी थाना* क्षेत्र के तात्या टोपे नगर इलाके में स्थित बनी छत्तीस रतन सोसाइटी के पास बह रहे गंदे नाले में मिला लगभग 33 वर्षीय युवती का शव,
युवती पेसे से डॉक्टर थी जिसने एमबीबीएस किया हुआ था और आजमगढ़ से एमडी की पढ़ाई कर रही थी।
जो आजमगढ़ से कुछ दिन पहले ही बर्रा 8 स्थित अपने घर घूमने आई थी
जो 11 तारीख की सुबह लगभग 6:30 बजे घर से टहलने निकली थी जिसके बाद से वह लापता थी जिसके लापता होने पर परिवारीजनों ने गुजैनी थाने में युवती की गुमशुदगी दर्ज कराई थी।
आज शाम तकरीबन 05:00 बजे नाले के बगल से गुजर रही एक अज्ञात महिला द्वारा नाले में देखा गया पट पड़ा शव जिसपर महिला ने 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना,
सूचना मिलते ही घटनाक्रम में पहुंची पुलिस ने शव की जांच पड़ताल की जिससे पता चला कि शव किसी महिला का है जिसके बाद पुलिस ने गुमशुदगी लिखाने वाले बर्रा 8 निवासी रामनिवास के परिवार को महिला की पहचान हेतु घटनाक्रम में बुलवाया जहां परिजनों के पहुंचने पर पता चला कि वह शव किसी और का नही बल्कि उनकी 33 वर्षीय बेटी रिचा सिंह का ही है जिसके बाद परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई और वहां पर तेज तेज से चीख पुकार मच गई,
मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम ने मृतक युवती की जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
संवाददाता
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट