CM मोहन यादव ने साधा विपक्ष पर निशाना , बोले- राम के अपमान से नहीं मिलेगी विजय
– February 18, 2024
दिल्ली में बीजेपी के राष्ट्रीय अधिवेशन में पहुंचे सीएम मोहन. मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भगवान राम के अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर विपक्ष पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि हिंदुओं का अपमान करके विजय नहीं मिल सकती है
दिल्ली में बीजेपी के राष्ट्रीय अधिवेशन में रविवार को मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने कांग्रेस पार्टी पर जमकर निशाना साधा। मोहन यादव ने कहा कि वे केवल भ्रम के आधार पर पुतला खड़ा करने का काम करते है। लेकिन, भला किसी का नहीं करेंगे।
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अधिवेशन में सीएम का संबोधन:
सीएम मोहन यादव ने अपने संबोधन में कहा कि,1951 में हमारी पार्टी ने जो बात कही थी, उसी के आधार पर आज देश से धारा 370 हटा दी गई। वही कांग्रेस पर तंज कसते हुए सीएम ने कहा कि, कांग्रेसियों ने श्रीराम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में शामिल न हो कर भगवान श्री राम का अपमान किया है।
एक बार फिर मोदी सरकार
बता दें, BJP राष्ट्रीय अधिवेशन की शुरुआत 17 फरवरी से हुई ,आज दो दिवसीय इस अधिवेशन का मोदी के संबोधन से समापन हुआ। इस कार्यक्रम में PM मोदी ने कहा- भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का कार्यकर्ता साल के हर दिन, 24 घन्टे देश की सेवा के लिए कुछ न कुछ करता ही रहता है। लेकिन अब अगले 100 दिन नई ऊर्जा, नई उमंग, नया उत्साह, नया विश्वास और नए जोश के साथ काम करने के हैं।
प्रधनमंत्री ने कहा- आज 18 फरवरी है और इस कालखंड में जो युवा 18 वर्ष के पड़ाव पर पहुंचें हैं, वो देश की 18वीं लोकसभा का चुनाव करने वाले हैं। अगले 100 दिन हम सबको जुट जाना है। हर नए वोटर, हर लाभार्थी, हर वर्ग, समाज, पंथ, परंपरा सबके पास पहुंचना है। हमे सबका विश्वास हासिल करना है
सह संपादक
स्मृति यादव की रिपोर्ट