नकल विहीन परीक्षा कराने प्रशासन द्वारा किए गऐ पुख्ता इंतजार।
परीक्षा के दूसरे दिन भी अभ्यर्थियों का उमडा सैलाब
शनिवार को बस अड्डा, रेलवे स्टेशन पर मची आपा-धापी, आने तथा जाने वाले अभ्यर्थियों से बढी भीड
Ûपरीक्षा केंद्रो पर अभ्यार्थियों का एडमिट कार्ड व आईडी चेक कर दिया गया प्रवेश
कानपुर नगर, उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा के दूसरे दिन रविवार को शहर में बडी संख्या में अभ्यार्थी परीक्षा देने पहुंचे। 17 फरवरी शनिवार को दो पालियों में पनीक्षा समाप्त होने के बाद शहर आये अभ्यार्थी अपने यथा स्थान पहुंचने के लिए बस अडडा तथा रेलवे स्टेशन पहुंचे जहां रविवार को होने वाली परीक्षा के लिए आने जाने वाले अभ्यार्थियों की भीड भी थी, ऐसे में सेंट्रल पर भारी भीड दिखायी दी।
यूपी पुलिस परीक्षा में कानपुर आने वाले अभ्यार्थी बडी संख्या में रविार को कानपुर पहुंचे। शनिवार को शहर से बाहर जाने तथा आने वाले अभ्यार्थी तथा परीक्षा देकर अपने गंतव्य तक पहुंचने वाले अभ्यार्थियों के एक साथ होने पर यह संख्या विशाल दिखाई दे रही थी। ऐसे में अन्य यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पडा। परीक्षा देने बाहर से शहर आये अभ्याथियों ने अपनी रात स्टेशन के प्लेट फार्म पर ही गुजारी।सडकों पर अभ्यार्थियों को घंटो सवारी साधन की प्रतीक्षा करनी पडी। वहीं रविवार को भी दो पालियों में परीक्षा सम्पन्न कराई गयी। रविवार को परीक्षा केंद्रो पर पुलिस प्रशासन द्वारा विशेष सख्ती अपनाई गयी। परीक्षा के दूसरे दिन सिक्योरिटी का कडा पहरा रहा। परीक्षा देने आए परीक्षार्थियों को कडी चेकिंग के बाद प्रवेश दिया गया। रविवार की सुबह से ही परीक्षा केंद्रो पर अभ्यार्थियों की लंबी लाइन दिखी। वहीं प्रशासन द्वारा नकल विहीन परीक्षा कराये जाने के लिए पुख्ता प्रबन्ध किए गये। परीक्षा केंद्रो पर अभ्यार्थियों को एडमिट कार्ड और आईडी दिखाने के बाद ही केंद्र में प्रवेश दिया जा रहा था तो वहीं सभी का बायोमेट्रिक फोटो क्लिक किया जा रहा था। स्वयं कानपुर के जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह द्वारा भी कैलाश नाथ बालिका विधालय सिविल लाइन तथा गुरू नारायण खत्री इंटर काॅलेज सिविल लाइन स्थित परीक्षा केंद्रो का निरीक्षण किया गया।
हरिओम की रिपोर्ट