*पुलिस परीक्षा देने आई महिला के अचानक उठा दर्द दिया बिटिया को जन्मa।*
शुक्लागंज पुलिस भर्ती परीक्षा के दूसरे दिन महिला परीक्षार्थी ने परीक्षा के दौरान बच्ची को जन्म दिया। कंचन नगर स्थित केंद्र पर परीक्षा दे रही महिला को अचानक दर्द उठा। उसे आनन-फानन में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया।
बीघापुर पाटन निवासी एक गर्भवती महिला रविवार सुबह गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के कंचन नगर स्थित परीक्षा केंद्र में सिपाही भर्ती का पेपर देने आयी थी। परीक्षा के दौरान उसे प्रसव पीड़ा शुरू हो गई। जिसकी जानकारी उसने कक्ष निरीक्षक को दी। जिसके बाद केंद्र व्यवस्थापक को अवगत कराया गया। प्रसव के लिये महिला को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। जहां महिला ने एक बच्ची को जन्म दिया है।
ब्यूरो उन्नाव
पंकज श्रीवास्तव की रिपोर्ट