क्या कमलनाथ सच मै खेला करेंगे : वायरल फोटो पांच साल पुराना सियासी हलचल ताज़ा
– February 17, 2024
भोपाल। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ और उनके पुत्र सांसद नकुल नाथ की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ फोटो वाली पोस्ट शुक्रवार को इंटरनेट मीडिया में वायरल.यह फोटो पांच साल पुराना निकला, जब कमलनाथ और नकुलनाथ ने दिल्ली में पीएम मोदी के साथ मुलाकात की थी. हालांकि इस वायरल फोटो पर कमलनाथ और कांग्रेस की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री कमल नाथ के बेटे ने अपने ट्विटर हैंडल से पीएम मोदी, सीएम कमल नाथ और अपनी तस्वीर पोस्ट की। नकुल ने लिखा, आज प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ जी ( @OfficeOfKNath ) के साथ प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ( @narendramodi ) से सौजन्य भेंट की और प्रदेश के विकास और प्रदेश की योजनाओं के विषय मे चर्चा की..।
बता दें हाल ही मैं भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने एक बयान देकर सियासत को और गर्म कर दिया। कमल नाथ का नाम लिए बिना उन्होंने कहा कि जिसके मन में राम हैं और जो देश की सेवा करना चाहता है, भाजपा में उनका स्वागत है।
शर्मा ने कहा, हमने पार्टी के दरवाजे इसलिए खोले हैं, क्योंकि कांग्रेस में ऐसे भी लोग है जो कांग्रेस द्वारा रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का बहिष्कार करने से पीड़ा में हैं, उन्हें अवसर मिलना चाहिए। भाजपा विराट समुद्र है, जो आना चाहे वह डुबकी लगा सकता है.
क्या कमलनाथ करेंगे कोई सियासी खेला
राजनीति के जानकार कह रहे हैं कि कमल नाथ खेमें की सक्रियता इशारा कर रही है कि नाथ परिवार में इन दिनों कोई सियासी खिचड़ी पक रही है।
सह संपादक
स्मृति यादव की रिपोर्ट