कानपुर के नौबस्ता चौकी के बसंत विहार की घटना ।
आए दिन चर्चा का विषय बना रहता है बदनाम चौराहा ।*
वायरल वीडियो में देखें भ्रष्टाचार की एक नजीर से वसूली के खेल से खाकी बन गई खिलौना।
बेचारी पुलिस की वर्दी के अपमान के बाद भी जिम्मेदार मौन हैं ।
धड़ल्ले से अवैध स्टैंडों का संचालन अभी भी जारी है।*
जबकि ट्रैफिक के टीएसआई के सामने ही संचालकों ने हाईवे के व्यस्ततम चौराहे को अखाड़ा बना दिया।
मासिक और टोकन के नाम पर होने वाली अवैध वसूली और स्टैण्ड संचालन को लेकर बीच सड़क पर जमकर हुई मारपीट।
पासवान जी का खेल इतना बढ़िया है बेचारी पुलिस भी क्या करे ।
तगड़े संरक्षण में चल रहे हैं अवैध स्टैण्ड, संचालन पर पुलिस मेहरबान।*
पुलिस ने इतनी दुस्साहसिक घटना के बाद भी संचालकों पर पुलिस की कोई कार्यवाही के नाम पर खेल नजर आया।
कार्यवाही के साथ ही आखिर पुलिस के सुस्त होने की वजह क्या है?
उच्चअधिकारियों को इस प्रकरण की भी जांच करना चाहिए।*
अब रशुख दार संचालकों को खाकी का बिल्कुल भी डर नही रहा और पुलिस के सामने ही मारपीट हुई।*
थाना नौबस्ता के बसंत विहार चौकी क्षेत्र के नौबस्ता बाईपास का मामला।
संवाददाता
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट