सीएसए के वस्त्र एवं परिधान विभाग द्वारा क्रिएटिव रस प्रदर्शनी का आयोजन।
कानपुर नगर, चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कानपुर के गृह विज्ञान महाविद्यालय के वस्त्र एवं परिधान विभाग द्वारा आज़ “क्रिएटिव रस” प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रदर्शनी का शुभारंभ अधिष्ठाता गृह विज्ञान डॉ मुक्ता गर्ग की उपस्थिति में वस्त्र एवं परिधान विभाग की प्रभारी डॉक्टर अर्चना सिंह, रिसर्च कोऑर्डिनेटर डॉ रितु पांडे एवं टीचिंग एसोसिएट डॉ सुमायल अंजुम द्वारा किया गया l
सभी अतिथियों ने बड़ी ही रुचि के साथ छात्रों द्वारा निर्मित वस्तुओं को अवलोकन किया तथा प्रशंसा की | प्रदर्शनी के अंतर्गत छात्राओं द्वारा निर्मित विभिन्न प्रकार की सजावटी वस्तुओं जैसे कि कार हैंगिंग , टोट बैग, डिजाइनर पोटली बैग ,बुकमार्क, ब्रोच ,एसेसरीज ,ड्रेस को बड़े ही रूचिकर ढंग से दर्शाया गया lप्रदर्शनी में आकर्षण का केंद्र विभिन्न राज्यों की वर – वधू की वेशभूषा रही l छात्राओं द्वारा अनुपयुक्त वस्तुओं से उपयुक्त वस्तुए तैयार की गई तथा फैशन स्केच का प्रदर्शन भी बहुत उत्कृष्ट रहा।इस अवसर पर डॉ विनीता सिंह, डॉ सीमा सोनकर, डॉ जया वर्मा, डॉ अनि बाजपेई, रेनू एवं डॉ रीमा ने आयोजित कार्यक्रम की भूरि – भूरि प्रशंसा की। अधिष्ठाता गृह विज्ञान डॉ . मुक्ता गर्ग ने प्रदर्शनी का भ्रमण कर छात्राओं को ऐसे ही भविष्य में कार्य करने के लिए प्रेरित किया | प्रदर्शनी का सफल आयोजन डॉक्टर सुमायल अंजुम, डॉक्टर ऋतु पांडे एवं डॉक्टर अर्चना सिंह के कुशल नेतृत्व में संभव हो सका |
हरिओम की रिपोर्ट