प्रसार निदेशक ने परखी कृषि विज्ञान केंद्रो की सत्यता
कानपुर नगर, चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौधोगिकी विश्वविधालय कानपुर में निदेशक प्रसार डा0 आरके यादव ने कृषि विज्ञान केंद्र इटावा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, अलीगढ आदि कृषि विज्ञान केंद्रो का औचल निरीक्षण किया।
उनके द्वारा वैज्ञानिकों एवं कर्मचारियों की उपस्थिति देखने के अलावा केंद्रो पर लगी प्रदर्शन इकाइयों की बिंदुवार हकीकत देखी। उन्होने निर्देश दिया कि कृषि वैज्ञानिकों से किसानों की आय बढाने की दिशा में पूरी तत्परता बरतने पर जोर दिया जाये। उन्होने केंद्रो के अभिलेखों की जांच की और उपस्थिति राजिस्टर मंगाकर वैज्ञानिकों एवं कर्मचारियों की हानिरी भ देखी, इसके बाद केंद्रो पर लगी प्रदर्शन इकाइयों, वर्मी कपोस्ट, मधुमक्की पालन, अजोला, नर्सरी क्राॅप कैफेटेरिया, नाडेप कंपोस्ट, नेपितयर घ्ज्ञास एवं प्रक्षेत्र पर लगी फसलों का ेदेखा। और सीाी प्रभारी, अध्यक्षों को प्रोत्साहित भी किया। उन्होने कहा कि जनपद में ऐसी कार्ययोजना बनाकर कार्य किया जाये, जिससे किसानों की आय बढे, जिससे सार्थक परिणाम सामने आ सके।
हरिओम की रिपोर्ट