ताबड-तोड चोरी की वारदातों से थर्राया कानपुर साउथ क्षेत्र
पुलिसिया गश्त और कार्यवाई पर लगा प्रश्नचिन्ह
कानपुर नगर, कानपुर के साउथ क्षेत्र में बीती रात चोरी की कई ताबड-तोड वारदातों के बाद साउथ की जनता जहां दहशत में है तो वहीं स्वंम को असुरक्षित महसूस कर रही है। चोरो द्वारा गल्ला मण्डी की एक मार्केट की सात दुकानों को निशाना बनाया गया तो वहीं अन्य दुकानों के शटर तोड कर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। ऐसे वारदातों और चोरो के बुलंद हौसलों को देखते हुए एक बार फिर पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लगना जायज है।
अब, जब सर्दी कम हो रही है और रात में न ही ठण्ड पड रही है और न ही कोहरा लेकिन चोरो के हौसले बंुलद है। बीती रात चोरों ने साउथ कानपुर क्षेत्र में कई दुकानों को धूम-घूमकर अपना निशाना बनाया और हजारो रूपयों के कैश व सामान पर हाथ साफ कर दिया। आवास विकास कार्यालय चैराहा थाना नौबस्ता क्षेत्र के एमडी मार्केट में सात दुकानों को चोरो ने अपना निशाना बनाया। बताया जाता है कि मंजू दीक्षित की काॅस्टेमिक्स, चंदन ठाकुर की इलेक्ट्राॅनिक्स की दुकान, सीमा शर्मा की काॅस्मेंटिक्स, ज्योति तिवारी की बुटीक शाॅप, रीमा पटेल की ब्यूटी पार्लस तथा दो अन्य दुकानो को चोरो ने अपना निशाना बनाते हुए इन दुकानों से माल व नकदी पार कर दी। वहंी बर्रा थाना खेत्र के जनता नगर चैकी इलाके में शर्मा ट्रेडर्स में चोरो ने दुकान का शटर तोडकर चोरी की घटना को अंजाम दिया। फिलहाल पुलिस को सारी चोरी की घटनाओं की सूचना दी गयी है। दुकान स्वामियों का कहना है कि मगलवार की सुबह जब वह दुकान पहुंचे तो उन्हे चोरी की घटना की जानकारी हुई। पुलिस द्वारा आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरो को खंगला जा रहा है और चोरो की तलाश शुरू कर दी गयी है। पनकी क्षेत्र मेें भी राम दरबार मंदिर को अपना निशाना बनाते हुए घंटा तथा दानपात्र के पैसे गायब कर दिऐ। यहां भी पुलिस चोरो की तलाश में जुट गयी।
हरिओम की रिपोर्ट