ईस्टर पर्व में सुरक्षा प्रदान करने को लेकर पुलिस आयुक्त कानपुर को ज्ञापन
बीते कुछ में प्रार्थना सीाओं में असामाजिक तत्वों द्वारा उत्पन्न किया गया व्यवधान
पुलिस आयुक्त ने पास्टर एसोसिएशन के पदाधिकारियों को दिया आश्वासन
कानपुर नगर, 14 फरवरी से 29 मार्च तक क्रश्चिन समाज के चलने वाले 40 दिन के रोडे, गुडफ्राइडे, तथा लगातार चलने वाली प्रार्थना समाज में सुरक्षा को लेकर पास्टर एसोसिएशन के जनरल सक्रेटरी पास्टर जीतेन्द्र सिंह के नेतृत्व में एक प्रतिनिध मण्डल सोमवार को पुलिस आयुक्त अखिल कुमार से मिला तथा ज्ञापन सौंपते अपने पर्व के दौरान असामाजिक तत्वों द्वार व्यवधान उत्पन्न करने की शिकायत करते हुए सुरक्षा की मांग की।
पास्टर जितेन्द्र सिंह ने बताया कि 14 फरवरी से 29 मार्च गुडफ्राइडे तक चलने वाले 40 दिन के रोजे के दौरान क्रश्चियन समाज में पूजा-अराधाना का दौर जारी रहेगा और प्रर्थना सभायें भी होगी। कहा बीते कुछ वर्षो से उनके कार्यक्रम में कुछ अराजक तत्वों द्वारा व्यवधान उत्पन्न किया गया है, जिससे क्रश्चियन समाज में काफी भय व्याप्त है। हमारे समाज के लोगों के लिए यह एक पवित्र माह है। 29 मार्च के गुडफ्राइडे सर्विस तथा 31 मार्च रविवार को ईस्टर पर्व का आयोजन चर्चो में होता है जो बीते 58 वर्षो से लगातार होता रहा है। उन्होने पुलिस आयुक्त से सुरक्षा की मांग की तो पुलिस आयुक्त अखिल कुमार द्वारा कहा गया कि सभी अपने पर्व आजादी से मनाये और उन्होने सुरक्षा का आश्वासन दिया। इस अवसर पर एबी सिंह, अमित ल्याल, आदित्य सविता, दीपक कुमार, मनोज जोजफ, राज स्वामी, नितिन ए लाल, स्टीफेन, अनिल आदि उपस्थित रहे।
हरिओम की रिपोर्ट