कानपुर ताइक्वोंडो एसोसिएशन कलर बेल्ट टेस्ट परिणाम हुए घोषित
कानपुर नगर, कानपुर ताइक्वांडो एसो0 द्वारा आयाजित कल बेल्ट टेस्ट रविवार को क्राइस्ट चर्च इंटर कालेज में सम्पन्न हुआ, जिमसें 35 क्लब व स्कूलों के 250 खिलाडियों ने प्रतिभाग किया, जिसके परिणाम घोषित किये गये। व्हाइट बेल्ट में प्रांशि सिंह, मिरन यादव, श्रीमई खुंटिया, सक्षम पांडे, श्रेया सिंह, पवन यादव, विरोज, हिमांषु प्रथम तो स्पर्श, उततम, अराध्या, सौम्य, विनायक द्वितीय, रिशांक, अजितेश, पिया मिलवानी, विक्रम तृतीय रहे।
यलो बेल्ट में कृष्णा, भाविका, मनस्वी आदि प्रथम सार्थक द्विवेदी, जिजक सिंह आदि द्वितीय तथा आन्या, यशस्वी, समीर, गौरी, लकी तृतीय रहे। इसी प्रकार ग्रीन बेल्ट व रेड बेल्ट में भी प्रतिभागियों का चयन किया गया । ब्लू बेल्ट मे शुभ राजपूत, कुशाग्र गुप्ता, शगुन, प्रथम, रिया, देवेश गुप्ता, यशवर्धन आदि चयनित हुए। महासचिव प्रदीप सिंह चौहान ने बताया कि इस टेस्ट में प्रमुख रूप से पर्यवेक्षक के रूप में अंतराष्ट्रीय खिलाडीदीपक चौरसिया, दिनेश दीक्षित, प्रयाग सिंह, सत्येंद्र सिंह, पवन, सुशांत गुप्ता, आयुष मिश्रा, शैलेश बाजपेई, राहुल तिवारी, दिव्यांशी, शिवाजी आदि उपस्थित रहे।
हरिओम की रिपोर्ट