मनाई गयी पण्डित दीनदयाल उपाध्याय जी की पुण्यतिथि
कानपुर नगर, रविवार को पण्डित दीन दया उपाध्याय जी की पुण्यतिथि के अवसर पर फूलबाग स्थित दीनदयाल जी की प्रतिमा स्थल पर उनकी पुण्यतिथि बडी श्रृद्धा भाव के साथ मनाई गयी।
इस अवसर पर दीन दयाल जी की प्रतिमा पर मालयार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित की गयी। कानपुर उत्तर जिला के भाजपा जिला अध्यक्ष दीपू पांडे, डा0 श्याम बाबू गुप्ता, आर्यनगर विधानसभा के डा0 सुरेश अवस्थी आदि वक्ताओं ने पं0 दीनदयाल जी के व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला और उन्हे आदर्श पुरूष की संज्ञा दी। चंदन राय गर्ग ने कहा कि पं0 जी का जन्म उनके नाना पं0 चुन्नी लाल के यहां राजस्थान के धनकिया नामक ग्राम में हुआ था। उन्होने पत्रकारिता के क्षेत्र में सम्पादन का कार्य एवं साहित्य लेखन के क्षेत्र में पुस्तकें लिख अपनी प्रतिभा प्रदर्शित की तथा 1947 में उन्होने राष्ट्रधर्म प्रकाश लि0 की स्थापना की और देश की सेवा करते रहे। कहा जनसंघ को नवपथ की ओर अग्रसर कर राजनीति के विशाल प्रांगण में खेडे कर देने का साहस और जीवटता केवल दीनदयाल जी में ही थी। 11 फरवरी 1968 को उनकी मृत्यु का दुखद समाचार देशवासियों को मिला। कहा आज हमें उनके आदर्शो को अपने जीवन में उतारने की आवश्यकता है। कार्यक्रम में चंदन राय गर्ग, योगेश पाडें, पार्षद विकास जायसवाल, पार्षद गोपी ओमर, वैभव खंडेलवाल, पंकज शुक्ता, संतोष राठौर, आकाश ओमर आदि उपस्थित रहे।
हरिओम की रिपोर्ट