*कानपुर बड़ी खबर*
*अपराधी बब्लु सजारी जुआड़ी गैंग को नौबस्ता पुलिस ने किया गिरफ्तार*
👉 कानपुर चकेरी थाना क्षेत्र का रहने वाला बुकी बब्लू सजारी काफी दिनों से अलग अलग थाना क्षेत्र में जुए की बुक सजवा रहा था वहीं मुखबिर की खास सुचना पर नौबस्ता थाना क्षेत्र में एक बंद कमरे में चल रही जुए की बुक में कानपुर नौबस्ता पुलिस ने छापेमारी कर 25 से 30 जुआड़ीयो को धर दबोचा है वहीं भारी पुलिस फोर्स के साथ एसीपी भी मौके पर कार्यवाही करने की खबर बताई जा रही है
👉 अभी पुर्व में बब्लू सजारी के पास से देशी तमंचा कारतूस के साथ चकेरी पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था वहीं जेल से छुटने के बाद फिर चालु कर दी थी जुए की बुक
👉 शेष भाग में बब्लू सजारी का अपराधिक इतिहास के साथ बड़ा खुलासा
कई दिनों से चल रहे जुवांखाने का नौबस्ता पुलिस ने किया भंडाफोड़।
दो दर्जन से अधिक जुआड़ियो को पुलिस ने लिया हिरासत में।
जुआड़ियो के पास से बरामद हुए लाखों रुपए और तास की गड्डियां।
नौबस्ता प्रभारी के अनुसार जुआड़ियो के पास से बरामद हुए लगभग 1लाख 70 रुपए
थाना नौबस्ता क्षेत्र आवास विकास चौकी अंतर्गत मछरिया में सज रही थी जुआड़ियो की फड़
*सुमित सिंह की रिपोर्ट*