इण्टरमीडिएट छात्रों का विदाई एवं सम्मान समारोह
कानपुर नगर, बीएनएसडी शिक्षा निकेतन इण्टर कालेज बेनाझाबर में इण्टरमीडिएट छात्रों का विदाई एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथ विधालय के पूर्व छात्र लेफ्टिनेंट कर्नल अमित बाजपेई ने कहा कि यह महत्वपूर्ण समय है, जितना परिश्रम कर लेंगे उतना ही लाभ मिलेगा।
उन्होेन कहा सभी छात्र समार्ट ऐज के है, आपका नालेज भी सर्माअ है बस अनुभव की कमी है। अनुभव बडों से प्राप्त करें। अपने जूनियर की मदद करे। गुरूजनों को सदैव याद रखे ओर मोबाइल का सदुपयोग करे। प्रतिस्पर्धा में समय के साथ आगे बढे जो भी करें अच्छा करें। विशिष्ट अतिथि पूर्व छात्र गौरव अग्रवाल ने कहा जीवन में कठिन परिश्रम, अनुशासन और हमेशा धैर्य रखे, इन्ही से आप अपने लक्ष्य को सफलता पूर्वक प्राप्त कर सकते है। प्रधानाचार्य बृजमोहन कुमार सिंह ने बच्चों को परीक्षा सम्बन्धी जानकारी दी। इस अवसर पर विभिन्न प्रतियागिताओं में स्थान प्राप्त करने वाले 26 छात्रों को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन अंश प्रताप सिंह व गौरांशी त्रिपाठी ने किया।
हरिओम की रिपोर्ट