गोविंद नगर वि0स0 विधायक सुरेन्द्र मैथानी ने की मुख्य सचिव उ0प्र0 शासन से भेंट
अर्मापुर से सीधे कानपुर रिंग रोड से जोडकर, जाममुक्त नया मार्ग जनहित में देने का किया आग्रह
कानपुर नगर, गोविन्द नगर विधानसभा विधायक सुरेन्द्र मैथानी ने मुख्य सचिव उप्र शासन से भेंट कर अपनी विधानसभा मं अर्मापुर से सीधे, कानपुर रिंग रोड से जोडकर नया मार्ग देने का आग्रह किया। उन्होने मुख्य सचिव दुर्गा शंकर से कहा शहर में आउटर रिंग रोडबन रही है जो कि पनकी पावर हाउस से लगभग 7 किलोमीटर दूर है। आउटर रिंग रोड नहर को क्रॉस करेगी। उक्त रिंग रोड से पनकी कलयाणपुर मार्ग को जोडने हेतु लगभग 7 किलोंमीटर मार्ग का निर्माण कराकर मार्ग को रिंग रोड से जोड दिया जाये।
विधायक ने कहा कि यदि ऐसा हो जाता है तो इससे शहर को लखनऊ आगरा एक्सप्रेस की आसान कनेक्टिविटी मिल जायेगी और साथ ही साथ औधोगिक क्षेत्र को काफी लाभ होगा। पनकी दादा नगर और फजलगंज के उधमी आसानी से अपने उत्पाद गाजियाबाद, अलीगढ, हरदोई आदि जिलों की ओर भेज पायेंगे और बाहर से आने वाले ट्रको के चालकों को नो एंट्री खत्म होने का इंतजार नही करना पडेगा। उन्होने कहा कि इस मार्ग को जोडने पर उपरोक्त सभी समस्याओं से निजाद मिलेगी और पांच लाख से ज्यादा की आबादी लाभान्वित होगी। विधायक सुरेन्द्र मैथानी ने बताया कि मुख्य सचिव द्वारा उक्त विषय को स्वीकारते हुए आवश्यक अग्रिम कार्यवाही के लिए आश्वस्त किया है।
हरिओम की रिपोर्ट