* टॉप हेडलाइंस ⌲ 05/02/2024 *
लखनऊ- काकोरी में बुजुर्ग लखन की हत्या का खुलासा,आरोपी अभिषेक,सौरभ और सूरजबली गिरफ्तार,पुस्तैनी जमीन के विवाद में आरोपी ने की हत्या,जमीन के लालच में पोते अभिषेक ने की थी हत्या,1 फरवरी को मृतक लखन को पहले पिलाई शराब,नशे में हाथ पांव बांधकर गला दबाकर हत्या की,DCP वेस्ट राहुलराज ने प्रेस कांफ्रेंस में किया खुलासा.
लखनऊ- यूपी विधानसभा का बजट सत्र कल होगा पेश,वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने बजट दस्तावेज को अंतिम रूप दिया,1 ट्रिलियन अर्थव्यवस्था के लिए मजबूत आधार बनेगा- खन्ना,2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के संकल्प-खन्ना.
लखनऊ- राजधानी में अवैध शराब की बड़ी खेप बरामद,पुलिस ने 37 लाख कीमत की शराब पकड़ी,पारा पुलिस ने शराब की खेप बरामद की,हरियाणा से तस्करी कर लाई गई थी शराब,मौके से शराब तस्कर हुआ फरार.
ग्रेटर नोएडा- माफियाओं व गैंगस्टरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई जारी,माफिया अतीक अहमद के बंगले को पुलिस ने किया कुर्क,5 करोड़ रूपए के कीमती बंगले को पुलिस ने किया कुर्क,माफिया अतीक अहमद का बंगाल ‘मन्नत’ हुआ सील,प्रयागराज पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में की कार्रवाई,ग्रेटर नोएडा के सेक्टर 36 में बना है मन्नत नाम का बंगला.
आगरा- तलाक के लिए अनोखा मामला आया सामने,पत्नी की बढ़ती लोकप्रियता से पति हुआ परेशान,नेतागिरी, समाज सेवा से पति चल रहा था परेशान,पत्नी ने पुलिस से पति के खिलाफ की शिकायत,परिवार परामर्श केंद्र में मामला हुआ ट्रांसफर,3 काउंसलिंग के बाद भी नहीं सुलझ सका मामला,नेतागिरी, समाज सेवा में कैरियर बनाना चाहती है पत्नी,न्यू आगरा क्षेत्र की महिला की व्यक्ति से हुई थी शादी.
अम्बेडकरनगर- सुभासपा के अध्यक्ष ओपी राजभर अम्बेडकरनगर पहुंचे, समाजवादी पार्टी पर जमकर हमलावर हुए ओपी राजभर, राम मंदिर के लिए लोग संघर्ष कर रहे थे- ओपी राजभर, भाजपा सरकार में राम मंदिर बन गया है- ओपी राजभर, बीजेपी की सरकार में एक भी दंगा नहीं हुआ- राजभर, सरकार की जो भी योजनाए है सीधे जनता को मिल रही, बीजेपी की सरकार में कोई जाति का बंधन नहीं है- राजभर, समाजवादी पार्टी ने पीडीए का हक लूटा है – ओपी राजभर.
मिर्जापुर- सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल का बयान,प्रदेश की सभी 80 सीटों पर बीजेपी को हटाएंगे-उत्तम,सपा गठबंधन के साथियों के साथ मिलकर उतरेगी-उत्तम,’राजनीति में लोकतांत्रिक मूल्यों में गिरावट होती जा रही’,सत्ता पक्ष विपक्ष की बात अनसुनी कर रहा है- उत्तम,भाजपा का कार्य करने का रवैया देशहित में नहीं-उत्तम,जनता समाजवादी विचारधारा को आशीर्वाद देगी-उत्तम.
अमरोहा- डिलीवरी के दौरान महिला की मौत,गुस्साए परिजनों ने अस्पताल पर हंगामा किया,अस्पताल स्टाफ मौके से हुआ फरार,डॉक्टरों पर लगाया लापरवाही का आरोप,पुलिस ने लोगों को समझाकर किया शांत,गजरौला धनौरा मार्ग पर स्थित है एसएस हास्पिटल.
आगरा- केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री एसपी सिंह की प्रेस कॉन्फ्रेंस,‘आगरा का सिविल एयरपोर्ट 579 करोड़ में होगा तैयार’,‘आगरा वासी जल्द कर सकेंगे हवाई सफर की यात्रा’,एमबीबीएस की सीटों में हुआ इजाफा- मंत्री एसपी सिंह,‘आंगनबाड़ी और आशाओं को आयुष्मान को मिलेगा लाभ’.
नोएडा- पुलिस ने वाहन चोर गिरोह का किया खुलासा,पुलिस ने 5 शातिर वाहन चोरों को किया अरेस्ट,पुलिस ने कब्जे से 3 चोरी की कार की बरामद,देर रात पुलिस मुठभेड़ में 2 बदमाश हुए थे घायल,पकड़े गए बदमाश नोएडा NCR में करते थे चोरी,नोएडा के फेस 3 थाना पुलिस ने गिरोह का किया खुलासा.
नोएडा- नोएडा की सड़कों पर दबंगों ने की जमकर हुड़दंग,दर्जनों गाड़ियों से आए दबंगों ने की आतिशबाजी,आस पास खड़ी गाड़ियों में लग सकती थी आग,हुड़दंग करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल,पुलिस ने दो कारों को किया सीज,सेक्टर 49 थाना क्षेत्र के सेक्टर 50 का मामला.
देवरिया- फतेहपुर नरसंहार कांड एक बार फिर सुर्खियों में , जेल में बंद विचाराधीन बंदी अमरनाथ तिवारी की मौत, जेल प्रशासन पर परिजनों ने लगाया गम्भीर आरोप , जेल प्रशासन के लापरवाही से मौत हुई- परिजन, जेल प्रशासन ने पूरे मामले पर साधी चुप्पी , फतेहपुर नरसंहार कांड के आरोपी थे अमरनाथ तिवारी, जमीन के विवाद में 6 लोगों की हुई थी निर्मम हत्या, 27 नामजद 50 अज्ञात के खिलाफ दर्ज हुआ था केस.
शामली- शामली में एलएलबी छात्र पर फायरिंग से सनसनी, बदमाशों ने LLB छात्र पर दिनदहाड़े की फायरिंग, फायरिंग की घटना से इलाके में दहशत का माहौल, LLB के छात्र की पीठ में लगी बदमाशों की गोली, घटना को अंजाम देकर बदमाश मौके से फरार हुए, सूचना पर पहुंची कैराना पुलिस जांच पड़ताल में जुटी, कैराना कोतवाली क्षेत्र के बाईपास रोड की घटना.
इटावा- फर्जी प्रपत्र दिखा कर शव कब्जे में लेने वाले अरेस्ट,ट्रेन से कट कर हुई थी अज्ञात व्यक्ति मौत,पुलिस को गुमराह कर शव की शिनाख्त की थी,असली परिजनों ने थाने में दर्ज कराया था केस,पुलिस ने जांच कर महिला सहित 5 अभियुक्तों को पकड़ा,थाना फ्रेंड्स कॉलोनी क्षेत्र में रेलवे ट्रैक पर मिला था शव.
कानपुर – सौतेली मां ने पीट पीटकर कर की बेटी की हत्या, सौतेली बेटी से मां रहती थी अक्सर नाराज, पिता ने दूसरे राज्य की महिला से की थी शादी , पुलिस ने सौतेली मां को गिरफ्तार कर जांच में जुटी, अरौल थाना क्षेत्र के गजना गांव का मामला.
मुजफ्फरनगर – फेयरवेल पार्टी के दौरान छात्रों का हुड़दंग, छात्रों ने सड़क पर बनाई फेयरवेल पार्टी, छात्रों ने उड़ाई यातायात नियमों की धज्जियां, गोल्डन हार्ड एकेडमी का वीडियो हुआ वायरल, खतौली कोतवाली क्षेत्र के बुढ़ाना रोड का मामला.
बलिया- सीएम सामूहिक विवाह में फर्जीवाड़े का मामला , मंत्री असीम अरुण ने फर्जीवाड़े पर दिया बयान, वर्दी तो उतार दी लेकिन डंडा साथ में लेकर आया हूं, धांधली करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी- असीम अरुण, ‘537 शादियां हुई 240 फर्जी पाई गई जांच चल रही’, योगी सरकार में भ्रष्टाचार की कोई माफी नहीं- असीम अरुण.
हापुड़- पुलिस ने 10 हजार के इनामी BJP नेता को दबोचा,आरोपी ने भाई को मारी थी पिस्टल से गोली,घटना के बाद से फरार था BJP नेता जुगल किशोर,पुलिस ने जुगल किशोर पर घोषित किया था इनाम,आरोपी से लाइसेंसी पिस्टल, 6 जिंदा कारतूस बरामद,थाना कपूरपुर पुलिस ने की गिरफ्तारी.
हरिद्वार- 12 फरवरी को स्कूल और कॉलेज रहेंगे बंद,12 फरवरी को नारी शक्ति महोत्सव का कार्यक्रम,महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कार्यक्रम,जिन स्कूलों में चल रही परीक्षा उनमें नहीं रहेगा अवकाश,हरिद्वार डीएम धीराज सिंह गर्ब्याल ने दिए आदेश,12 फरवरी को ऋषिकुल मैदान में होगा कार्यक्रम.
चंपावत- नशे के सौदागर दो नेपाली तस्कर गिरफ्तार,स्मैक, लाखो के नशे के इंजेक्शन बरामद,एसओजी, बनबसा थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई,इंजेक्शन की कीमत 2 लाख, स्मैक की कीमत 50 हजार,एसओजी, पुलिस टीम को पुरुस्कार दिए जाने की घोषणा.
* आप का दिन शुभ और मंगलमय हो सुप्रभात*
संवाददाता
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट