कानपुर ब्रेकिंग
*◆ काकादेव थाना क्षेत्र में गांजा बिक्री चरम पर, नहीं बंद हो पा रही गलियों में गांजा की बिक्री।*
*◆ थाना काकादेव क्षेत्र स्थित अंबेडकर वाली गली में बेखौफ़ चल रही गांजा बिक्री, खटिया और गांजे का बड़ा रोल*
*◆ थाना काकादेव के सर्वोदय नगर चौकी अंतर्गत अम्बेडर वाली गली में बेखौफ़ गांजा की बिक्री करने वाले जितेंद्र कुमार उर्फ लंगड़े को नहीं है पुलिस का खौफ*
*◆ पुलिस की कार्रवाही पर भारी पड़ रहे गांजा तस्कर जितेंद्र लंगड़े के कारनामें, युवाओं को नशे का लती बनाता गांजा तस्कर जितेंद्र उर्फ लंगड़ा*
*◆ थाना काकादेव का इलाका कोचिंग मंडी, काकादेव की ही गलियां बनीं सूखे नशे की बिक्री का गढ़, रोकने में काकादेव थाना पुलिस नाकाम आखिर क्यों?*
*◆ लंबी टीम बनाकर जितेंद्र कुमार उर्फ लगड़ा इलाके में कर रहा गांजा बिक्री, लड़कों और महिलाओं से भी बिकवाता है गांजा, सूत्र*