कानपुर ब्रेकिंग। कॉपी, किताब का कारोबार करने वाला शमशाद बना बैठा बिल्डर
20/78 पटकापुर की सक्रिय गली में तान रहा बिल्डिंग, बिल्डिंग बनवाने का ठेका लिया फरदीन ने
दूसरा निर्माण लॉरी पार्क के बउवा घोष वाली गली में बेसमेंट खोदकर हो रहा निर्माण
इफ्तिखारबाद का रहने वाला है बिल्डर, पुलिस और सुपरवाइजर से सेटिंग कर तानी जा रही बिल्डिंग
फीलखाना रोटी गोदाम 27/9 में ही रहा बेसमेंट खोदकर निर्माण, शिवकुमार जायसवाल, आर गुप्ता करा रहे निर्माण, जबकि पहले ही चुका सील
सक्रिय गली में बिल्डिंग तानी गयी तो आगजनी होने पर कैसे पहुंचेगी फायर ब्रिगेड
आखिर सुपरवाइजर अनुपम क्यों नहीं करा रहे कार्रवाई, यह सभी निर्माण फीलखाना थाना क्षेत्र में ही रहे तो पुलिस क्यों नहीं कर रही कार्रवाई
अभी जोन 1 के और भी अवैध बिल्डिंग निर्माण का करेंगे खुलासा।
ब्यूरो कानपुर
असरफ जमाल की रिपोर्ट