आगजनी कांड में हुई सुनवाई; बचाव पक्ष ने दाखिल किए रजिस्ट्री के कागजात..
मंगलवार को सपा विधायक इरफान सोलंकी से जुड़े आगजनी कांड मामले में सुनवाई हुई, जिसमें बचाव पक्ष ने रजिस्ट्री के कागजात दाखिल किए।
कानपुर, मंगलवार को सपा विधायक इरफान सोलंकी से जुड़े आगजनी कांड मामले में सुनवाई हुई। इस मामले में बचाव पक्ष ने रजिस्ट्री के कागजात कोर्ट में दाखिल किए। इससे पहले हुई सुनवाई के दौरान बचाव पक्ष के अधिवक्ता ने कहा था कि वादिनी मकान का कोई भी दस्तावेज कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत नहीं कर पाई हैं। वादिनी व उनके परिजनों का पासपोर्ट जाजमऊ के अर्शफाबाद का बना हुआ है। इसके साथ ही अभियोजन किसी भी ऐसे गवाह को कोर्ट में पेश नही पाया है, जिसने आग लगाते हुए देखा हो।
यह था मामला
जाजमऊ थाना क्षेत्र के डिफेंस कॉलोनी में रहने वाली महिला नजीर फातिमा ने सपा विधायक इरफान सोलंकी की शह पर भाई रिजवान द्वारा झोपड़ी में आग लगाने का आरोप लगाया था। मामले में मुकदमा दर्ज होने के बाद सपा विधायक भाई समेत फरार हो गए थे। उनकी लोकेशन एयरपोर्ट में मिली थी। पुलिस ने इरफान सोलंकी की मदद करने पर नूरी शौकत समेत कई को सलाखों के पीछे भेजा है। इधर, कुर्की के आदेश की जानकारी लगते ही सपा विधायक इरफान सोलंकी और रिजवान सोलंकी ने पुलिस कमिश्नर के समक्ष आत्मसर्मपण कर दिया था।
*सुमित सिंह की रिपोर्ट*