हवन-पूजन कर विशाल भंडारे का आयोजन
कानपुर नगर, शायद अभी तक श्री राम लला विराजमान महोत्स से बडा कोई उत्सव आयोजन देश में हुआ हो। हर तरफ केवल रामजी की ही धूम थी, लोगों का उत्साह और उमंग देखते ही बनता था। हर कोई अपने सार्मथानुसार श्रीराम जी की सेवा में कुछ न कुछ अर्पण करता दिखा। र्पूवाुचल भोजपुरी छठपूजा सेवा समिति द्वारा भी विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया।
र्पूवांचल भोजपुरी छठ पूजा सेवा समिति पनकी नहर द्वारा श्रीराम लला महोत्सव के अवसर पर पहले हवन-पूजन किया गया, उसके उपरान्त विशाल भंण्डारा प्रसाद वितरण किया गया जो सारा दिन चला और भण्डरे में सैकडों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। शाम को समिति द्वारा छठ घाट पर माता गंगा आरती करने के पश्चात् 5100 दियों को प्रज्जवल्लित कर घाट को रोशन किया गया। इस दौरान समिति के अध्यक्ष उमाशंकर यादव ने कहा कि यह हम सभी के पूर्व के कई जन्मों के कर्मो का फल प्राप्त हुआ है, जब हम अपने रामलला को मंदिर में विरोजते अपनी आंखों से देख रहे है। मानो ऐसा लग रहा है कि धरती पर रामराज्य उतर आया हो। उन्होने कहा कि आज हम अलहदित है, उत्साह से भरे हुए है और जो आनन्द महसूस कर रहे हैं उसे शब्दों में बयां नही किया जा सकता। इस अवसर पर कपिल देव सिंह, ह्रदेश पाठक, राजेश यादव, जगलाल यादव, सुरेश गिरी, राजुल श्रीवास्तव, नागेन्द्र, रूकेश यादव, भिवनाथ, राकेश वर्मा आदि बडी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
संवाददाता
हरिओम की रिपोर्ट