कांग्रेस लोकसभा चुनाव में पूनम पंडित को बनाये प्रत्याशी
कानपुर नगर, संयुक्त किसान मजदूर संगठन की राष्ट्रीय अध्यक्ष व अंतर्राष्ट्रीय शूटर युवा नेत्री पूनम पंडित को उनके जन्म दिन की बधाई दी।
आर्डिनेंस इक्विपमेंट फैक्ट्री फूलबाग कानपुर की किला मजदूर यूनियन के कार्यवाहक महामंत्री समीर बाजपेई ने पूनम पंडित को मजदूरों, किसानों और जनता का सच्चा सेवक बताते हुए कहा कि उनके एक निवेदन पर ही कांग्रेस नेत्री पूनम ने आर्डिनेन्स फैक्ट्रियों के निगमीकरण का मुददा सोशल मीडिया पर उठाते हुएभारत सरकार से निगमीकरण रदद करने की मांग करी थी। उनकी यही कार्यशैली उन्हे महान बनाती है। उन्होने उम्मीद जताते हुए कहा कि पूनम पंडित की लोकप्रियता के कारण अप्रैल में होने वाले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी उन्हे लोकसभा का प्रत्याशी घोषित करे। उन्होने पूनम पंडित की लंबी आये के साथ राजनीति के सफर में उच्चतम शिवर पक पहुंचे तथा देश का नाम रोशन करने की कामना दी।
संवाददाता
हरिओम की रिपोर्ट