*उन्नाव में ‘ऑपरेशन मुस्कान’ के तहत 101 गुमशुदा मोबाइल बरामद, लाखो के फोन लौटे मालिकों को*
खबर उन्नाव से है जहां, एसपी जयप्रकाश सिंह के निर्देशन में चलाए जा रहे ‘ऑपरेशन मुस्कान’ अभियान के तहत जनपद की सर्विलांस टीम ने बड़ी सफलता हासिल की है। टीम ने विभिन्न थाना क्षेत्रों से गुमशुदा हुए 101 एंड्रॉएड मोबाइल फोन बरामद कर उनके असली मालिकों को सुपुर्द किए। बरामद मोबाइलों की अनुमानित कीमत लगभग 20 लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है।
इस अभियान में अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी अखिलेश सिंह और क्षेत्राधिकारी नगर दीपक यादव के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी सर्विलांस सेल के नेतृत्व में टीम ने सराहनीय कार्य किया। पुलिस अधीक्षक ने पूर्व में ही सर्विलांस टीम को गुमशुदा मोबाइलों की शत-प्रतिशत बरामदगी के कड़े निर्देश दिए थे, जिसके परिणामस्वरूप टीम ने भिन्न-भिन्न स्थानों से मोबाइल खोज निकाले। पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम में बरामद मोबाइल उनके मालिकों को सौंपे गए। अपने खोए हुए फोन वापस पाकर लोगों के चेहरे खुशी से खिल उठे। कई पीड़ितों ने बताया कि मोबाइल के साथ उसमें मौजूद महत्वपूर्ण डेटा, फोटो और जरूरी दस्तावेज़ वापस मिलना उनके लिए बड़ी राहत की बात है। सभी ने उन्नाव पुलिस की तत्परता और ईमानदारी के लिए आभार व्यक्त किया।
बता दे कि सर्विलांस सेल द्वारा सितंबर 2024 से अब तक कुल 606 मोबाइल फोन बरामद कर उनके मालिकों को सौंपे जा चुके हैं। इनकी कुल अनुमानित कीमत करीब 1 करोड़ रुपये आंकी गई है, जो जिले में तकनीकी सहायता से अपराध नियंत्रण और संपत्ति बरामदगी के क्षेत्र में पुलिस की दक्षता को दर्शाती है।बरामदगी में शामिल सर्विलांस टीम कांस्टेबल शुभम तोमर, कांस्टेबल प्रशांत बालियान, कांस्टेबल अरुण यादव और कांस्टेबल विवेक को इस सराहनीय उपलब्धि के लिए प्रशंसा पत्र देने की घोषणा की गई है। पुलिस अधीक्षक जयप्रकाश सिंह ने टीम को बधाई देते हुए कहा कि गुमशुदा मोबाइल की बरामदगी न केवल लोगों की व्यक्तिगत संपत्ति लौटाने का कार्य है, बल्कि यह पुलिस और जनता के बीच विश्वास को और मजबूत करता है। उन्होंने कहा कि आगे भी ‘ऑपरेशन मुस्कान’ के तहत गुमशुदा संपत्ति और लापता लोगों की खोज जारी रहेगी।
बाइट -जय प्रकाश सिंह , पुलिस अधीक्षक उन्नाव।
*पंकज श्रीवास्तव* ब्यूरो
*अस्तित्व कुशवाहा* संवाददाता




