माल्यार्पण कर लाल बहादुर शास्त्री जी को दी श्रृृद्धांजलि
कानपुर नगर, भारत के पूर्व प्रधानमंत्री जय जवान जय किसान का नारा देने वाले स्व0 लाल बहादुर शास्त्री जी के निर्वाण दिवसके अवसर पर अखिल भारतीय स्वतंत्रता संग्रेस सेनानी उत्तराधिकारी समिति के ततवाधान में श्रृद्धांजली सभा का आयोजन किया गया।
कचहरी स्थित स्वतंत्रता संग्राम सेनानी भवन में होने वाले कार्यक्रम की अध्यक्षता दिलीप सिंह बागी तथा संचालन मो0 रियाज द्वारा किया गया। इस दौरान शास्त्री जी के चित्र पर माल्यापर्ण कर उन्हे भाव भीनी श्रृद्धांजली अर्पित की गयी। वक्ताओं ने कहा कि लाल बहादुर जी ने जय जवान जय किसान का नारा बुलन्द कर देश में नया इतिहासरचा था। उन्होने देश के हित के लिएकई सराहनीय कार्य किया और देश रहे। सभा के अंत में दो मिनट का मौन रखबर उनकी आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना की गयी। कार्यक्रम में अनिल कुमार शुक्ला, राजेश बाजपेयी, मुर्तजा खां, सोने लाल गौतम, पदम कान्त गुप्ता, जावेद खां, डा0 इरशाद, मो0 साकिर, षुएब खान, निशा अ्रग्रवाल, उमेश, ओम प्रकाश सोमेन्द्र सोनकर आदि उपस्थित रहे।