इलेक्ट्रीशियन ने लगाई फांसी
भवन स्वामी ने बताया कि युवती का है मामला, बताया कमरा अंदर से बंद कर लगाई फांसी
भवन स्वामी के बातों में झोल, कई बार कारण बताता रहा अलग-अलग
पुलिस ने नही की मीडिया से बात, फोरेंसिक विभाग द्वारा साक्ष्य एकत्र करने के बाद शव को भेजा गया पोस्टमार्टम के लिए
कानपुर नगर, थाना चकेरी, पुलिस चौकी कोयला नगर क्षेत्र के अंतर्गत रविवार की रात को एक निर्माणाधीन भवन में इलेक्ट्रिशियन का कार्य करने वाले युवक ने एक कमरे में फंासी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। सूचना पर मौके पर फोरेसिंग टीम तथा पुलिस पहुंची और शव को पोस्मार्टम के लिए भेज दिया। वहीं भवन स्वामी घटना को लेकर अलग-अलग बात बनाता रहा।
थाना चकेरी के कोयला नगर चौकी क्षेत्रातंर्गत मंगला बिहार-2 के रहने वाले पंकज राजपूत के नए भवन में बिजली का काम किया जा रहा है। बताया जाता है कि पनकी गंगागज कालोनी का रहने वाला युवक मोहित अपने जीजा विनय के साथ बीते 4-5 दिन से वहां इलेक्ट्रीशियन का काम कर रहा था, जिसने रविवार को वहां फांसी लगा ली। सूचना पर पहुंची पुलिस द्वारा फोरेंसिंग टीम के साक्ष्य एकत्र करने के बाद शव को पोस्टर्माटम के लिए भेज दिया। मौके पर उपस्थित चौकी कोयला नगर चौकीं इंचार्ज ने मीडिया से बात नही की वहीं घटना की सूचना पर उसके घरवाले भी पहुंच गये। पंकज राजपूत से बात करने पर वह तरह-तरह की कहानियां बताता रहा। उसका कहना था कि युवक के जीजा के पास किसी लडकी का फोन आया और उसके कहा कि मोहित से मेरा झगडा हो गया है और जब जीना विनय मोहित के पास पहुंचा तो उसने मोहित को फंदे से लटकता पाया। वहीं भवन स्वामी पंकज का कहना है कि मोहित ने कमरा बंद कर फांसी लगाई है और पुलिस ने आने पर दरवाजा तोडा है। फांसी एक बिजली के लगभग 5 मीटर तार के सहारे लगाई गयी। इसके अलावा पुलिस ने घटना के बाबत कोई बात नही की और भवन स्वामी को चौकी आने को कह कर चली गयी। मृतक के जीजा भी मीडिया से बात करने में कतराते रहे।
संवाददाता
हरिओम की रिपोर्ट