शिवराजपुर में देखा गया सफेद प्रजाति का उल्लू
ग्रामीणों द्वारा दी गयी वन विभाग को सूचना
कानपुर नगर, जब कुछ नया होता है या दिखाई देता है, जिसे आंखों ने पहले कभी नही देखा तो मानव की उत्सुकता की प्रकृति उसे उस ओर खाीच ले जाती है और कुछ ऐसा ही सोमवार को थाना महाराजपुर के एक गांव में देखा गया, जब एक सफेद विशेष प्रजाति का उल्लू एक ग्रामवासी के घर में आ गया। सफेद उल्लू की खबर पाते हुए पूरा गांव उस व्यक्ति के घर के बाहर एकत्र हो गया। यह वाक्या गांव वालों के लिए कोतुहल का विषय बना रहा। ग्रामीणों द्वारा वन वभाग के अधिकारियों को इसकी सूचना दी गयी।
जनकारी के अनुसार थाना महाराजपुर क्षेत्र के ग्राम उचटी के रहने वाले सरनदीप सिंह सोमवार की सुबह अपने घर के बाहर बैठे थे। सरनदीप ने बताया कि उन्होने देखा कि कौओं का झुंड एक पंक्षी को परेशान कर रहा है। कुछ ही देर में वह पंक्षी उनके घर पर आ गया जो उल्लू था लेकिन यह सफेद उल्लू थो जो देखने में बहुत सुन्दर लग रहा था। उन्होने बताया कि अपने क्षेत्र में इस रंग के और इतने बडे उल्लू नही होते, यहां गहरे भूरे और माटी के रंग के उल्लू पाये जाते है। यह उल्लू विशेष प्रजाति का है और यहां किसी प्रकार आ पहुंचा। कौवें के झंुड से बचने का उल्लू काफी देर से प्रयास कर रहा था। सरनजीत ने बताया कि उल्लू एक किलो से भी भारी है। वहीं सफेद उल्लू की बात पूरे गांव में फैल गयी और सरनदीप के घर के बाहर गांव वाले सफेद उल्लू देखने को एकत्र हो गये। इसके बाद वन विभाग के अधिकारियों को सफेद उल्लू की सूचना दी गयी।
शिवराजपुर में देखा गया सफेद प्रजाति का उल्लू ग्रामीणों द्वारा दी गयी वन विभाग को सूचना
Leave a comment
Leave a comment