बारिश, शीतलहर व कडाके की ठण्ड से सिहर उठे शहरवासी
बुधवार की भोर से शुरू हुई बारिश रूक-रूक कर दोपहर तक होती रही
लोग घरो और ऑफिसों में दुबके तापते रहे आग, जन-जीवन हुआ प्रभावित
दमा, हद्रय रोग के मरीजों की बढी परेशानी, बुजुर्गो का बढा रक्तचाप
कानपुर नगर, चक्रवर्ती हवा के दबाव के कारण बुधवार की भोर से ही बारिश शुरू हो गयी जो रूक-रूक कर दोपहर तक होती रही साथ ही तेज शील लहर ने शहर के जीवन पर प्रभाव डाला और लोग घरों व ऑफिसों में दुबके रहे। सडको पर लोग अलाव तापते दिखाई अदऐ। इसके साथ ही धुंध भी बढी जिससे हाइवे पर वाहन चालकों को परेशानी हुई। इस दौरान तापमान तेजी से गिरा और इसके साथ ही दमा तथा ह्रदय रोगियों की मुसीबते भी बढ गयी। बजुर्गो में रक्तचाप की वृद्धि पाई गयी। डाक्टरों ने श्वास, दिल विशेष तौर पर बुजुर्गाे को खास सावधानी बरते की सलाह दी है। बुधवार को हैलट, उर्सला सहित प्राइवेट अस्पतालों में मरीजो और बुजुर्गो के पहुंचने का सिलसिला जारी रहा। जहां रात का तापमान 5 डिग्री दर्ज किया गया तो वहीं दिन का तापमान भी 20 डिग्री के आसपास बना रहा।
बुधवार की भोर प्रहर से बारिश शुरू हो गयी जो रूक-रूक कर जारी रही। दोपहर बाद आसामन से बादल कुछ साफ हुए तो सूरज निकला लेकिन तेज बर्फीली हवाओं के कारण धूप बेदम रही। कानपुर के शिवराज पुर से ओले गिरने की सूचना मिली। बारिश के साथ ही शहर में दिन का तापमान नीचले स्तर 20 डिग्री के आसपास दर्ज किया गया तो बीती रात 6 डिग्री तापमान रिकार्ड किया गया। तापमान कम होने साथ ही श्वास, ह्रदय तथा बुजुर्गो की परेशानी भी बढ गयी। बुधवार को उर्सला, हैलट के साथ प्राइवेट नर्सिग होमों में मरीजों की भीड देखी गयी। मौसम वैज्ञानिकों की माने तो आने वाले दो-तीन दिनो तक ऐसा ही मौसम रहेगा और तापमान में गिरावट आयेगी। बढती सर्दी में एक तरफ जहां ब्रेन स्ट्रोक का खतरा बना हुआ है तो बजुर्गो के रक्तचाप में बढोत्तरी आयी है। ऐसे बुर्जुग अस्पताल पहुंच रहे है। इसके साथ ही ब्रेन स्ट्रोक के मरीजों में भी बढोत्तरी हुई है। कानपुर के महाराज पुर क्षेत्र में आकासीय बिजली गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी। बताया जाता है कि मृतक अपने खेतों मेें बनी झोपडी में रहकर अपनी फसलों की रखवाली करता था।
संवाददाता
हरिओम की रिपोर्ट