शहर में होगी मिलावट की जांच, बगदौधी कछार में तैयार हुई प्रयोगशाला
मिलावट की जांच के नमूने अभी तक भेजे जाते थे दूसरे शहर में, होती थी लेट-लतीफी
शहर में तैयार प्रयोगशाला को मार्च तक विभाग को कर दिया जायेगा हस्तांतरित
कानपुर नगर, कानपुर नगर में मिलावट करने वालों पर प्रशासन द्वारा अब आसानी से कार्यवाही की जा सकेगी। अभी तक जहां मिलावट की सामग्रियों की जांच के नमूनो को दूसरे शहरों में भेजा जाता है, जिससे कार्यवाई होने में काफी समय लग जाता था, किन्तु अब एसा नही होगा और जांच अब कानपुर में ही सकेगी। मिलावटी वस्तुओं के नमूनों की जांच के लिए बगदौधी कछार में भवन बनकर तैयार हो गया है और बताया यह जात रहा है कि मार्च तक इस भवन को विभाग के सुर्पद कर भी दिया जायेगा।
मिलावटी सामग्रियों के नमूनो की जांच अब कानपुर में ही संभव हो सकेगी। उत्तर प्रदेश में मात्र छह ऐसी प्रयोेगशालाएं है, जिनमें जांच के लिए नमूने भेजे जाते थे। चूंकि प्रदेश के हर शहर से जांच इन प्रयोगशालाओं में जाती थी, ऐसे में परिणाम आने में काफी समय लगता था और समय पर आरोपी के विरूद्ध कोई कार्यवाई नही हो पा रही थी, लेकिन अब ऐसा नही होगा। नए वर्ष में कानपुर के बगदौधी कछार में प्रयोगशाला का निर्माण हो चुका है, जहां वस्तुओं के नमूनो की जांच हो जायेगी और यह प्रयोगशाला बनकर तैयार भी हो चुकी है। करोडो की लागत से बनी इस कार्यशाला को आने वाले मार्च महीने में खाध सुरक्षाएवं औषधि विभाग को यह भवन सौंप दिया जायेगा। बताया जाता है कि यह तीन तल के भवन का निर्माण कराया गया है, जिसमें प्रयोशाला सहित अन्य दूसरी सुविधाएं भी उपलब्ध होंगी साथ ही खाध नमूनों की जल्द जांच होने से समय पर कार्यवाही हो सकेगी। इस नऐ भवन की प्रयोगशाला में इटावा, कन्नौज, औरईया, फरूखाबाद तथ कानपुर देहात जिलों की खाध सामग्री के नमूनो की जांच होगी। मार्च में इसका विभाग को हस्तांतरण होने के उपरान्त जुलाई के आखिरी तक यहां खाध सामग्री के नमूनों की जांच का कार्य प्रारम्भ हो जायेगा। बताते चलें कि प्रदेश में केवल छहः ही ऐसी प्रयोगशालाएं है, जहां खाध नमूनो की जांच होती है और प्रदेश की योगी सरकार द्वारा इस निर्णय लिया गया था था, जिसके अंतर्गत हर मंडल में एक प्रयोगशाला बनाने का कार्य शुरू किया गया था। इस योजना के अंतर्गत अलग-अलग मण्डलों में 12 नई प्रयोगशालाओं के बनाने का कार्य किया जा रहा है।
संवाददाता
हरिओम की रिपोर्ट