*सुबह 8बजे की बड़ी खबरें……………….*
लखनऊ- यूपी पुलिस में बड़ा फेरबदल, कई दिग्गज ढेर, कानपुर के विवादित CP आरके स्वर्णकार हटाए गए, स्वर्णकार पर भ्रष्टाचार व जनता से बदसलूकी के आरोप, अखिल कुमार कानपुर के नए पुलिस कमिश्नर बनाए गए, लंबे समय बाद डीके ठाकुर की वापसी, एडीजी जोन मेरठ बने, मेरठ जोन के विवादित एडीजी सभरवाल हटाए गए, सभरवाल हुए लाइन हाजिर, मुरादाबाद पीटीसी भेजे गए, एडीजी सभरवाल को था गुमान “मुझे कोई नहीं हटा सकता” , केएस प्रताप कुमार गोरखपुर जोन के एडीजी बने, अशोक कुमार सिंह पुलिस भर्ती बोर्ड के मुखिया बने, सुजीत पांडे की मुख्य धारा में वापसी, पीएसी के एडीजी बने, सरकार की फजीहत कराने वाले आरके स्वर्णकार पीटीसी सीतापुर, ताज़ा सूची में ताकतवर कहे जाने वाले अफसर धूल चाट गए.
लखनऊ- परिवहन आयुक्त ने सभी कमिश्नर, डीएम को दिए निर्देश, नए सड़क कानून के विरोध के बाद निर्देश जारी किए , कर्मचारी यूनियन के साथ बैठक करने के निर्देश दिए, हड़ताल को खत्म कराने के परिवहन आय़ुक्त ने दिए निर्देश, 30 जनवरी तक यूनियन ने हड़ताल का किया है ऐलान, 1 से 30 जनवरी तक हड़ताल पर रहने का है फ़ैसला.
➡लखनऊ- सीएम योगी आदित्यनाथ का आज का कार्यक्रम, ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ को संबोधित करेंगे सीएम, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से लाभार्थियों से संवाद करेंगे, मेरठ, बस्ती, चंदौली के लाभार्थियों को संबोधित करेंगे, महोबा व बाराबंकी के लाभार्थियों से भी संवाद करेंगे संवाद.
लखऩऊ- आलमबाग डिपो कअनुबंधित वाहन चालकों ने की मारपीट, बस चालकों ने चारबाग एआरएम प्रशांत दीक्षित को पीटा, बस चालकों ने शराब के नशे मे धुत होकर की मारपीट, इंप्लाइज एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने एआरएम को बचाया, मारपीट करने का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल, सूचना मिलते ही नाका पुलिस ने 4 चालकों को किया गिरफ्तार.
➡लखनऊ- हड़ताल के चलते बस अड्डे पर यात्री हुए परेशान, कैसरबाग बस अड्डे पर यात्री करते रहे बस का इंतजार, रोडवेज के ड्राइवरों ने कर रखा है चक्का जाम, सैकड़ों की संख्या में यात्री बस अड्डे पर फंसे, देर रात कैसरबाग बस अड्डे पर यात्रियों का जमावड़ा.
लखनऊ- तीन दिन में और बढ़ेगी ठंड कपाएगी पछुवा हवाएं, इस माह औसत से अधिक वर्षा का होना भी संभव, रात की गलन ने आम जनजीवन किया अस्त व्यस्त, घरों में दुबके लोग, सड़कों पर पसरा दिखा सन्नाटा, मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में बढ़ेगी ठंड, पहाड़ों पर हुई बर्फबारी का पूरे प्रदेश में दिखेगा असर, यूपी के कई जिलों में कोहरे का भी कहर जारी
लखनऊ- सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य का आज जन्मदिन, केजीएमयू में आज रक्तदान शिविर का आयोजन, सुबह 10 बजे से रक्तदान शिविर का आयोजन, आज 12 बजे अखिलेश यादव केजीएमयू जाएंगे.
लखनऊ- लोकसभा चुनाव को लेकर अपना दल एस की बैठक , आज राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल करेंगी बैठक, सभी पार्टी पदाधिकारियों को कार्यालय बुलाया गया, 2024 लोकसभा चुनाव में तैयारी को लेकर देंगी मंत्र.
आगरा- जिले में कोरोना वायरस के दो और मरीज मिले, एक ऑस्ट्रेलिया का निवासी तो दूसरा रेस्टोरेंट कर्मचारी, ऑस्ट्रेलिया से सत्संग में शामिल होने आगरा आया था , तबीयत बिगड़ने पर लैब में कराई थी जांच, जांच रिपोर्ट के बाद ऑस्ट्रेलिया हुआ रवाना, दोनों मरीजों की रिपोर्ट आने के बाद हुई जानकारी.
आगरा – पैसे के लेनदेन को लेकर दो भाइयों को मारी गोली, गोली लगने से दोनों भाई हुए घायल, भर्ती, आरोपी रिंकू व रंजीत पर गोली मारने का आरोप, दोनों पक्षों में पहले भी हो चुका है विवाद , वारदात को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार, मामले की जांच पड़ताल में जुटी इलाकाई पुलिस, जनपद के सिकंदरा थाना क्षेत्र का पूरा मामला.
चंदौली- प्रोफेशनल सिविल इंजीनियर एसोसिएशन की पहली वर्षगांठ, सरकार से सिविल इंजीनियर एक्ट लागू करने का उठाया मुद्दा, संगठनों की तर्ज पर इंजीनियरों को सुरक्षा देने की मांग की, संगठन के विस्तार को लेकर पदाधिकारियों ने बनाई रणनीति, पीडीडीयू नगर के होटल में आयोजित हुआ था कार्यक्रम.
ललितपुर- शराब पार्टी के दौरान युवक की कुल्हाड़ी से हत्या, चचेरे साले ने की जीजा की निर्मम हत्या, हत्यारोपी पुष्पेन्द्र लोधी घटना के बाद से फरार, पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया , पुलिस की पांच टीमें आरोपी को पकड़ने में लगी, पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा, थाना पूराकलां के ग्राम सारसेड का मामला
हरदोई – अज्ञात चोरों ने शिक्षामित्र के बन्द घर में की चोरी, पति का इलाज कराने अस्पताल गई थी शिक्षामित्र, मकान में हुई लाखों की चोरी से फिर फैली सनसनी , बीते सप्ताह पुलिस ने कई चोरियों का किया खुलासा, खुलासे के दौरान मुठभेड़ में चोर व सिपाही हुआ घायल, शाहाबाद कोतवाली के मोहल्ला चौक का है पूरा मामला.
रायबरेली- सरकार के नए कानून के खिलाफ किया चक्का जाम, दो नियमित समेत 22 चालकों को मिला नोटिस, एआरएम एम एल केसरवानी ने जारी की नोटिस, चालकों की संविदा समाप्त करने की भी दी चेतावनी, तत्काल हड़ताल खत्म करने का दिया आदेश, हड़ताल न खत्म करने पर कठोर कार्रवाई का दिया आदेश, नोटिस का जवाब न आने पर की जायेगी कार्रवाई
देहरादून- सीएम पुष्कर सिंह धामी का आज का कार्यक्रम, सुबह 9.30 से 10.15 बजे तक शासकीय कार्य में लेंगे भाग, मुख्यमंत्री आवास, सभागार में मौजूद रहेंगे मुख्यमंत्री , 10.30 बजे ‘स्वच्छ भारत मिशन’ के वाहनों का फ्लैग ऑफ, दोपहर 12.10 बजे विकास खण्ड कपकोट आगमन, कपकोट से केदारेश्वर मैदान तक रोड शो में लेंगे हिस्सा.
देहरादून- नए मोटर दुर्घटना कानून का चालकों ने किया विरोध , विरोध में रोडवेज बस सेवा हुई बुरी तरह से प्रभावित, परिवहन निगम ने मामले में किया सख्त रुख अख्तियार, आज से शेड्यूल पर अनुबंधित बसें उपलब्ध कराने के आदेश, अवेलना करने पर प्रति बस प्रतिदिन 50 हजार रुपये का जुर्माना.
दिल्ली- राम मंदिर को लेकर बीजेपी की बड़ी बैठक आज, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता में बैठक, गृह मंत्री अमित शाह भी बैठक में रहेंगे मौजूद, बीजेपी केंद्रीय कार्यालय विस्तार में होगी बैठक, महामंत्री BL संतोष, सुनील बंसल भी होंगे शामिल
संवाददाता
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट