*उन्नाव में डंपर-ऑटो की टक्कर में 3 की मौत, 3 घायल*

खबर उन्नाव से है जहां अजगैन-मोहन रोड पर आज सुबह एक भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। डंपर और ऑटो की आमने-सामने टक्कर इतनी तेज थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए। हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
वीओ – यह हादसा थाना अजगैन क्षेत्र के ग्राम धाराखेड़ा मजरा मकूर के पास भारत गैस एजेंसी के सामने सुबह करीब 8 बजकर 25 मिनट पर हुआ। अजगैन की ओर जा रहे ऑटो को मोहन रोड की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने जोरदार टक्कर मार दी।टक्कर में ऑटो सवार रमाशंकर, पुत्तीलाल और एक अज्ञात युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को सीएचसी नवाबगंज पहुंचाया गया, जहां से एक घायल को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। सूचना पर चार थाने की पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे, शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। डंपर चालक हादसे के बाद फरार है, जिसकी तलाश जारी है।
सीओ – अरविंद चौरसिया ने बताया कि डंपर और ऑटो की टक्कर में तीन लोगों की मृत्यु हुई है और पांच लोग घायल हैं। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। डंपर को कब्जे में ले लिया गया है, चालक की तलाश की जा रही है। विधिक कार्रवाई प्रचलित है।
बाइट – अरविंद चौरसिया, क्षेत्राधिकारी हसनगंज
*अस्तित्व कुशवाहा संवाददाता*




