कानपुर डायल 112 पुलिस कर्मी के साथ फ़िर हुई अभद्रता*
*कानपुर कमिश्नरेट अंतर्गत रावतपुर थाना क्षेत्र में डायल 112 पुलिस कर्मियों के साथ की गई अभद्रता का मामला फिर आया सामने*।
*सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे वीडियो में मोहल्ले के विवाद की सूचना पर पहुंचे पुलिस कर्मियों से क्षेत्रीय सड़कछाप फर्जी नेता सत्ता पक्ष से जुड़े लोग अभद्रता व दबाव बनाते दिखाई दे रहे हैं*।
*जनहित में 24 घंटे तैनात उत्तर प्रदेश पुलिस पर बढ़ती अभद्रता चिंता का विषय बनता जा रहा है*
*डायल 112 पुलिस, जो जनहित में चौबीसों घंटे तत्पर रहती है, पुलिस कर्मियों के साथ समाज के असभ्य व दबंग प्रवृत्ति के लोग आए दिन विवाद, गाली-गलौज और दबाव बनाने जैसे प्रयास करते हैं*।
*एक मामले का वीडियो अब रावतपुर क्षेत्र से वायरल हुआ है जिसने पुलिस सम्मान और सुरक्षा को लेकर नए सवाल खड़े कर दिए हैं*।
*वीडियो वायरल होने के बाद मामला बना जांच का विषय*
*सूत्रों के अनुसार, वायरल वीडियो बीते दिन का बताया जा रहा है, जिसमें डायल 112 पुलिसकर्मी से बहस, दबाव और अभद्र भाषा का इस्तेमाल साफ देखा जा सकता है*।
*मामला पुलिस अधिकारियों के संज्ञान में पहुँचा और पूरे प्रकरण पर जांच की चर्चा हुई तेज़*।
डिस्टिक हेड
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट




