*थाना गोविंद नगर अपडेट*
*गोविंद नगर पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता*
*4 अंतर्जातीय कार चोर चढ़े पुलिस के हत्थे*
*पकड़े गए कार चोर राजकुमार, सत्यम गुप्ता, सूरज कुमार व पवन उपाध्याय उर्फ गलगल बाबा हैं*
*कार चोरों के पास से 5 चोरी के वाहन बरामद*
*डीसीपी साउथ दीपेंद्र नाथ चौधरी ने बताया, चारो शातिर किस्म में कार चोर हैं।*
*ये लोग कार चोरी कर के उन शराब तस्करों को सस्ते दाम पर बेंच देते हैं। जो बिहार में अवैध शराब की सप्लाई करते हैं।*
*डीसीपी साउथ महोदय ने यह भी बताया कि अभियुक्त सत्यम गुप्ता के विरुद्ध लखनऊ व कानपुर में 21 मुकदमें दर्ज़ हैं।*
*अभियुक्त गलगल बाबा के विरुद्ध 10, अभियुक्त सूरज कुमार व राजकुमार के विरुद्ध 5 -5 मुकदमें पहले से दर्ज़*
*चारों अभियुक्तों के पास से चोरी की एक अदद नीली नेकसान कार , एक अदद स्विफ्ट डिजायर कार, एक अदद सफेद नेक्सान , एक अदद सफेद ब्रेजा कार व एक अदद सफेद वैगनआर बरामद.*
*सभी अभियुक्तों को अग्रिम कानूनी कार्यवाही के उपरांत भेजा जा रहा है न्यायालय.*
*डीसीपी साउथ दीपेंद्र नाथ चौधरी ने गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली टीम को 25 हज़ार का पुरुस्कार देने की घोषणा की.*
*प्रभारी निरीक्षक रिकेश कुमार सिंह व अति. उप निरीक्षक अभय कुमार सिंह के नेतृत्व में उप निरीक्षक विमल प्रताप सिंह,विक्रांत चौधरी, अमित फौजदार, मनीष कुमार , शिवा सिंह, हेड कांस्टेबल विकास चौहान, कांस्टेबल विजय भानू एवं सर्विलांस टीम उप निरीक्षक अजय गंगवार, सर्विलांस टीम कांस्टेबल अतुल कुमार, अक्षय पवार व सोवित तोमर ने इस गिरफ्तारी को अंजाम दिया.
डिस्ट्रिक हेड
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट




