➡️गाड़ी बैक कर रहे दबंगो नें गाड़ी मकैनिक पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया जब मकैनिक नें विरोध किया तो दबंगो नें गाली गलौज करते हुए जमकर की पिटाई, एसा कहना हैं पीड़ित अरमान का.
➡️सोर शराबा सुन कर दौड़े क्षेत्रीय लोगों नें मार खा रहे मकैनिक को छुड़ा बचाई जान और दबंगो को पकड़ किया पुलिस के हवाले.
➡️मामला थाना नौबस्ता क्षेत्र आत्माराम अस्पताल के सामने का
➡️घटना के सम्बंन प्रभारी निरीक्षक नौबस्ता नें बताया की मारपीट करने वाले दो अभियुक्तों को हिरासत में लिया गया हैं पूंछताँछ कर कार्यवाही की जा रही हैं.
डिस्टिक हेड
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट




