रेप पीड़िता युवती की हालत गंभीर, पुलिस प्रशासन हरकत में जांच हुई तेज़*
*उत्तर प्रदेश पुलिस ने सुनी दुष्कर्म की शिकार हुई युवती के पीड़ित परिवार की आवाज़ व जल्द न्याय दिलाने का दिया आश्वासन*
*कानपुर देहात के रूरा क्षेत्र में रेप पीड़िता युवती, जो मानसिक तनाव में खुद को नुकसान पहुँचान के बाद गंभीर हालत में है, वहीं पीड़िता अब भी उर्सला अस्पताल में भर्ती है। डॉक्टरों ने उसकी स्थिति नाज़ुक बताई है*।
*घटना के बाद जिम्मेदारों की सुस्ती पर उठे सवालों के बीच अब दुष्कर्म के मामले में कार्रवाई तेज़ कर दी गई है।अपर पुलिस अधीक्षक राजेश पांडेय ने बताया कि*
*रेप आरोपी के संदिग्ध युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है*।
*पहले की शिकायतों पर हुई लापरवाही की जांच के लिए विशेष टीम हुई गठित*।
*ग्राम प्रधान सहित कई लोग अब जांच के दायरे में।पीड़िता के परिजनों ने निष्पक्ष जांच और न्याय की मांग की है*।
*नेशनल एक्सप्रेस Breaking News Kanpur से अमित कुमार, पत्रकार अंकित चौधरी और Ground Zero News से सत्यम तिवारी द्वारा वायरल खबर के बाद*
*रूरा थाना पुलिस प्रशासन अब तेजी से कार्रवाई में जुट गया है*।
डिस्टिक हेड
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट




