*नई दिल्ली: चक्रवाती तूफान ‘सेन्यार’ मचाएगा कहर! अगले 48 घंटे तमिलनाडु, केरलऔर आंध्र प्रदेश सहित कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट*
*Nov 26, 2025 6:07 PM IST*
*नई दिल्ली:* हिंद महासागर के ऊपर बन रहे एक लो-प्रेशर सिस्टम धीरे-धीरे मजबूत होकर चक्रवाती तूफान में बदलता जा रहा है. मौसम विभाग का कहना है कि यह मलक्का स्ट्रेट, बंगाल की खाड़ी और दक्षिणी भारत जैसे इलाकों पर असर डाल रहा है. चक्रवाती तूफान के मद्देनजरअधिकारी अलर्ट पर हैं और तूफान के बढ़ने पर तटीय समुदायों और मछुआरों को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. चक्रवाती तूफान सेन्यार के मद्देनजर दक्षिण भारत के राज्यों तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, करेल और पूर्वी भारत के राज्यों ओडिशा और पश्चिम बंगाल में अलर्ट जारी किया गया है.
मौसम विभाग का कहना है कि यह सिस्टम पूरी तरह से साइक्लोनिक तूफान में परिवर्तित हो रहा है. अंडमान और निकोबार आइलैंड्स में लगातार भारी बारिश हो रही है, जबकि तमिलनाडु, केरल, आंध्र प्रदेश, पुडुचेरी और लक्षद्वीप के कोस्टल और आइलैंड इलाकों में तेज हवाएओं के साथ और लगातार बारिश हो रही है अंडमान सागर, मलक्का स्ट्रेट और बंगाल की खाड़ी में समुद्र के हालात खराब




