* कबड्डी में भारतीय शेरनियों का जलवा, चीनी ताइपे को हरा जीत लिया वर्ल्ड कप *
*Kabaddi World Cup 2025:* भारतीय महिला कबड्डी टीम ने ढाका में कबड्डी वर्ल्ड कप के फ़ाइनल में शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की। भारतीय महिला खिलाड़ियों ने लगातार दूसरी बार खिताब जीतकर देश का नाम रोशन किया है। फाइनल में खेले गए रोमांचक मुकाबले में ‘वीमेन इन ब्लू’ ने चीनी ताइपे को 35-28 के स्कोर से हराकर वर्ल्ड विजेता का ताज अपने सिर सजाया।
*पूरे टूर्नामेंट में नहीं हारी एक भी मैच*
इस पूरे टूर्नामेंट के दौरान भारतीय टीम अजेय रही। उन्होंने दिखा दिया कि वह इस खेल में कितनी मज़बूत हैं। इस विश्व कप में कुल 11 देशों ने हिस्सा लिया था। भारतीय टीम ने लीग स्टेज में ही अपने इरादे साफ कर दिए थे। उन्होंने थाईलैंड (65-20), मेजबान




