*स्वच्छता अभियान के तहत नगर अध्यक्ष ने किया सफाई कार्य
*
सुमेरपुर। स्वच्छ भारत मिशन को गति देने के उद्देश्य से नगर अध्यक्ष धीरेंद्र शिवहरे के नेतृत्व में शुक्रवार को विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया। यह अभियान रोटी राम बाबा स्थित नदी तथा आश्रम परिसर में संचालित किया गया।
अभियान के दौरान नगर अध्यक्ष स्वयं श्रमिकों के साथ सफाई कार्य में जुटे और नदी किनारे तथा आश्रम प्रांगण से कूड़ा-करकट व गंदगी हटवाई। उन्होंने स्थानीय नागरिकों से भी अपील की कि नगर को स्वच्छ बनाए रखने में सभी को जिम्मेदारी निभानी चाहिए।
नगर अध्यक्ष ने कहा कि—
> “स्वच्छता केवल अभियान नहीं बल्कि जीवन शैली का हिस्सा होना चाहिए। अगर हर नागरिक अपने आसपास सफाई रखेगा तो शहर स्वतः ही स्वच्छ और सुंदर बनेगा।”
इस मौके पर नगर के कई पार्षद, सफाईकर्मी और स्थानीय लोग भी मौजूद रहे। सभी ने मिलकर नदी किनारे की सफाई की और आश्रम परिसर को स्वच्छ बनाने में योगदान दिया।
लोगों ने नगर अध्यक्ष की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे प्रयासों से समाज में सकारात्मक संदेश जाता है और आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छता के महत्व का बोध होगा।
नगर प्रशासन ने आगे भी इस तरह के सफाई अभियान नियमित रूप से चलाने की घोषणा की है, ताकि नगर को स्वच्छ, स्वस्थ और आकर्षक बनाया जा सके।




