*नवरात्रि में मां दुर्गा मूर्ति विसर्जन को देखते हुए बेतवा घाट का हुआ निरीक्षण*
हमीरपुर। नवरात्रि महापर्व का समापन नवरात्रि के अंतिम दिन मां दुर्गा प्रतिमाओं के विसर्जन के साथ होता है। जिले में इस अवसर पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ने की संभावना को देखते हुए प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया है। बुधवार को अपर पुलिस अधीक्षक मनोज गुप्ता ने संयुक्त रूप से बेतवा घाट का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने घाट पर सुरक्षा व्यवस्था, साफ-सफाई और भीड़ प्रबंधन को लेकर विस्तृत दिशा-निर्देश दिए। अपर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि विसर्जन के समय श्रद्धालुओं की सुविधा सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसके लिए घाट पर अतिरिक्त गोताखोर तैनात किए जाएंगे, साथ ही एंबुलेंस और स्वास्थ्य विभाग की टीम को भी अलर्ट मोड पर रखा गया है।
पुलिस अधीक्षक ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि घाट पर बैरिकेडिंग मजबूत की जाए और भीड़ नियंत्रण के लिए पर्याप्त पुलिस बल तैनात रहे।




