कोंच में 34.98 करोड़ की अमृत पेयजल योजना का भूमिपूजन, विधायक मूलचंद निरंजन व पालिकाध्यक्ष प्रदीप गुप्ता ने रखी आधारशिला
ब्यूरो चीफ जालौन – शैलेन्द्र सिंह तोमर
उरई/कोंच।
नगरवासियों को पेयजल संकट से राहत देने के उद्देश्य से मंगलवार को कोंच में अमृत योजना 2.0 के तहत 34.98 करोड़ रुपये की पेयजल परियोजना का भूमिपूजन किया गया। हाटा स्थित शंकरजी मंदिर परिसर में आयोजित कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक मूलचंद निरंजन एवं नगर पालिकाध्यक्ष प्रदीप गुप्ता ने संयुक्त रूप से आधारशिला रखी।
यह महत्वाकांक्षी परियोजना नगर पालिका परिषद कोंच के सभी 25 वार्डों को स्वच्छ व शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए तैयार की जा रही है। योजना की लागत 3498.71 लाख रुपये होगी।
योजना का खाका :
2 शिरोपरि जलाशय
2 सीडब्ल्यूआर
12 ट्यूबवेल व 12 पम्प हाउस
132.98 किमी वितरण प्रणाली
11.79 किमी राइजिंग मेन
10,374 गृह संयोजन
इस परियोजना की कार्यदायी संस्था उत्तर प्रदेश जल निगम (नगरीय), उरई होगी, जो कार्यान्वयन और गुणवत्ता सुनिश्चित करेगी।
अपने संबोधन में विधायक मूलचंद निरंजन ने कहा कि भाजपा सरकार प्रदेश के चहुंमुखी विकास के लिए प्रतिबद्ध है और कोंच के विकास को हर संभव सहयोग मिलेगा।
इस अवसर पर ईओ मोनिका उमराव, मयंक मोहन गुप्ता, रविकांत कुशवाहा सहित कई सभासद व अधिकारी उपस्थित रहे।




