एट कोतवाली क्षेत्र के वर्ध गांव में दरोगा अमित चतुर्वेदी पर गंभीर आरोप
ब्यूरो चीफ जालौन – शैलेन्द्र सिंह तोमर
वर्ध गाँव, एट जालौन – स्थानीय दरोगा अमित चतुर्वेदी पर पीड़ित के कॉलर पकड़कर धमकी देने का आरोप लगा है। विवाद बढ़ने पर दरोगा सीधे पीड़ित के घर पहुंचे। आरोप है कि आरोपी और उनका परिवार संरक्षण का लाभ उठाते हुए पीड़ित पक्ष पर दबाव बना रहे हैं।
सूचना के अनुसार, मोबाइल से वीडियो डिलीट कराने का भी प्रयास किया गया। साथ ही आरोपी और उनके बेटे ने मकान गिराने की धमकी दी।
इस बीच दरोगा और ग्रामीणों के बीच तीखी नोकझोंक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। पीड़ित पक्ष ने एसपी जालौन से निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है।




