*उन्नाव में मिशन शक्ति की कार्रवाई, 80 से ज्यादा मनचलों पर पुलिस का शिकंजा कसा, बुजुर्ग भी शामिल
एंकर – ख़बर उन्नाव से है जहां उन्नाव पुलिस ने महिलाओं की सुरक्षा और गरिमा को प्राथमिकता देते हुए मिशन शक्ति अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई की है। इस अभियान के अंतर्गत सार्वजनिक स्थानों पर महिलाओं व युवतियों के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग करने और फब्तियां कसने वाले 80 से अधिक मनचलों को निशाना बनाया गया है। सदर कोतवाली क्षेत्र में पुलिस ने 21 मनचलों को पकड़ा। इन सभी के खिलाफ धारा 170, 126 और 135 बीएनएसएस के तहत चालान किया गया है। सीओ सिटी दीपक यादव ने बताया कि इन व्यक्तियों के खिलाफ महिलाओं के सम्मान से खिलवाड़ करने की लगातार शिकायतें मिल रही थीं। इसी आधार पर मिशन शक्ति टीम ने अभियान चलाकर इन्हें पकड़ा। उन्होंने स्पष्ट किया कि महिलाओं की गरिमा से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ किसी भी स्तर पर ढिलाई नहीं बरती जाएगी। सदर कोतवाली के अलावा, जिले के अन्य क्षेत्रों में भी महिला आरक्षियों की विशेष टीमों ने मिशन शक्ति के अंतर्गत कार्रवाई की। इस दौरान 59 और व्यक्तियों को चिन्हित कर उनके खिलाफ धारा 296 बीएनएस के तहत मुकदमे दर्ज किए गए। पुलिस के अनुसार, ये सभी लोग सार्वजनिक स्थानों पर महिलाओं से छेड़छाड़ और अभद्रता कर माहौल खराब कर रहे थे। मिशन शक्ति टीम द्वारा की गई इस बड़ी कार्रवाई के बाद शहर में सुरक्षा का संदेश गया है। राह चलती महिलाओं और छात्राओं ने पुलिस की इस सख्ती का स्वागत किया। कई अभिभावकों ने भी कहा कि ऐसे तत्वों पर नकेल कसने से बेटियों को बिना डर के स्कूल, कॉलेज और बाजार आने-जाने में आसानी होगी।
बता दे कि कार्रवाई के बाद शहर में सुरक्षा का संदेश गया है। राह चलती महिलाओं और छात्राओं ने पुलिस की इस सख्ती का स्वागत किया। कई अभिभावकों ने भी कहा कि ऐसे तत्वों पर नकेल कसने से बेटियों को बिना डर के स्कूल, कॉलेज और बाजार आने-जाने में आसानी होगी। सीओ सिटी दीपक यादव ने स्पष्ट किया कि यह कार्रवाई एक नजरिया बदलने का प्रयास है। पुलिस केवल मुकदमा दर्ज करने तक सीमित नहीं रहेगी, बल्कि ऐसे लोगों पर लगातार निगरानी रखी जाएगी। उन्होंने कहा कि हमारा मकसद है कि किसी भी स्थिति में महिलाओं की गरिमा से समझौता न हो। बेटियों की सुरक्षा और सम्मान सर्वोच्च प्राथमिकता है। इस अभियान को और तेज किया जाएगा और जो भी व्यक्ति इस तरह की हरकत करेगा, उसके खिलाफ तुरंत कानूनी कार्रवाई होगी।
बाइट – दीपक यादव सीओ सिटी उन्नाव
*अस्तित्व कुशवाहा संवाददाता*




