kanpur
*कानूनगो द्वारा किया गया करोड़ों का झोल सजा सिर्फ डिमोशन*
*कानपुर रिंग रोड घोटाला। अधिग्रहण से पहले लेखपाल ने 53 भूखंड खरीदे, लिया चार गुना मुआवज़ा*
*कानपुर में रिंग रोड निर्माण के लिए भूमि अधिग्रहण से पहले ही बड़ा घोटाला सामने आया*।
*तहसील सरसौल के लेखपाल ने अपने परिवार व रिश्तेदारों के नाम से 53 भूखंड खरीदे*।
*बाद में अधिग्रहण होने पर सरकार से चार गुना मुआवज़ा ले लिया*।
*इन संपत्तियों की कीमत 100 करोड़ रुपए से अधिक बताई जा रही है*।
*आरोप है कि लेखपाल ने 29 भूखंड अपने नाम और बाकी परिजनों के नाम करा लिए*।
*जमीन खरीद का खेल 7 गांवों में चला – हंसपुरम, पुरवा, शंकरपुर, बिधनू, पेंच, भौती और अलीपुर*।
*जांच में सामने आया कि डीएम और एडीएम के आदेशों के बावजूद यह खरीद-फरोख्त हुई*।
*पूरे मामले में एसडीएम और तहसीलदार की भूमिका भी सवालों के घेरे में*।
डिस्टिक हेड
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट




