राधा स्मारक मंदिर, फजलगंज में नवरात्रि महोत्सव सम्पन्न
टाइम्स एंड स्पेस
डिस्टिक हेड राहुल द्विवेदी
कानपुर। नवरात्रि के पावन अवसर पर राधा स्मारक मंदिर, फजलगंज में नौ दिन तक धार्मिक अनुष्ठान एवं हवन का आयोजन धूमधाम से सम्पन्न हुआ। इस दौरान कन्या पूजन कर उन्हें प्रसाद वितरित किया गया तथा विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।
यह परंपरा वर्ष 1975 से सांसद स्व. जगदीश अवस्थी जी के समय से निरंतर चली आ रही है। वर्तमान में आयोजन का संचालन माँ गायत्री योग स्थली धर्मश न्यास, फजलगंज (123/489, 827) द्वारा किया जाता है।
संस्था के अध्यज आचार्य श्री रामबिहारी शुक्ला जी के मार्गदर्शन में यह अनुष्ठान सम्पन्न हुआ। सन 2019 से अरुण तिवारी जी को अध्यज का पद आचार्य रामबिहारी शुक्ला जी द्वारा सौंपा गया, जिसके बाद से यह धार्मिक परंपरा और भी व्यापक रूप से आयोजित हो रही है।
श्रद्धालुओं ने सामूहिक रूप से हवन-पूजन में भाग लेकर माता रानी का आशीर्वाद प्राप्त किया और नवरात्रि महोत्सव की मंगलमयी पूर्णाहुति सम्पन्न हुई।




