जालौन: तेज रफ्तार ट्रक ने राह चलते युवक को कुचला, गंभीर घायल
ब्यूरो चीफ़ जालौन – शैलेन्द्र सिंह तोमर
जालौन – उरई मार्ग पर LIC के समीप एक तेज रफ्तार ट्रक ने राह चलते राहुल पुत्र वीरेन्द्र, मोहल्ला जोशायना, उम्र लगभग 30 वर्ष को कुचला। युवक जालौन पेट्रोल पंप हनुमान मंदिर से LIC की तरफ जा रहा था।
घायल राहुल को मौके पर पहुंची एम्बुलेंस की मदद से जालौन CHC लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
मौके पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। घटना जालौन कोतवाली क्षेत्र में उरई जालौन मार्ग LIC के समीप हुई।




